Aligarh News: जन कल्याण समिति को जेएन मेडिकल के ब्लड बैंक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया

Aligarh News: रक्तदान महादान होता है यह एक इंसान से निकालकर दूसरे इंसान को देकर ही उसकी जान को बचाया जा सकता है।;

Update:2024-12-13 17:47 IST

जन कल्याण समिति को जेएन मेडिकल के ब्लड बैंक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया: Photo- Newstrack

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति के समाजसेवा में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए जेएन मेडिकल के ब्लड बैंक विभाग ने मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ सोहैल अब्बास ने कहा कि जन कल्याण समिति समाज की सेवा के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है।

इसी क्रम में ये लोग रक्तदान शिविर का भी आयोजन करते रहते हैं, जिसमें वह ज़रूरतमन्द लोगों को रक्त उपलब्ध कराते हैं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि सबसे पहले मैं डॉ सोहैल अब्बास साहब का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमारा हौसला अफजाई कर हमारा मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।

रक्तदान महादान

अध्यक्ष इमरान खान ने कहा मैं समाज को मैसेज देना चाहता हूँ कि रक्त बनाने की कोई मशीन नही बनी है जिससे रक्त बनाया जा सके। रक्तदान महादान होता है यह एक इंसान से निकालकर दूसरे इंसान को देकर ही उसकी जान को बचाया जा सकता है। इसलिए सभी लोगों से मेरी खास अपील है कि कम से कम 3 माह में रक्तदान ज़रूर करें। जिससे किसी भी इंसान की जान रक्त की कमी के कारण नहीं जाए।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान, उपाध्यक्ष ख़ुर्रम इक़बाल, सचिव मुज़फ्फर इक़बाल, उपसचिव फरमान खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान, बबलू राइन आदि लोगों का उत्कृष्ट कार्य मे योगदान रहा।

Tags:    

Similar News