Aligarh News: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने साथी पदाधिकारियों संग 49 वर्ष पुराने मन्दिर को कराया कब्जा मुक्त
Aligarh News:मंदिर की साफ सफाई कराई। साफ-सफाई के बाद मंदिर में एक शिवलिंग निकाल कर आए जो कि काफी गहराई तक मिटटी एवं मलवे से दबे हुए थे।
Aligarh News: अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिली कि बन्ना देवी थाना अंतर्गत स्थित सराय रहमान में एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष अपने साथी पदाधिकारियों के साथ मंदिर पर पहुंचे और सूचना को सही पाया गया प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर मंदिर पर बुलाया गया। तथा मंदिर की साफ सफाई कराई । साफ-सफाई के बाद मंदिर में एक शिवलिंग निकाल कर आए जो कि काफी गहराई तक मिटटी एवं मलवे से दबे हुए थे।
वहां शिव परिवार एवं हनुमान जी की मूर्तियों के भी प्रमाण मिले। लेकिन मूर्तियां मंदिर से गायब मिली है। घंटे टूटे हुए मिले , मंदिर काफी जीर्ण अवस्था में पाया गया है। तथा मंदिर की सिलापट्टिका पर निर्माण की तिथि 09/05/1875 लिखी हुई थी। जिसे यह साबित हो गया! की मंदिर 150 वर्ष पुराना है एवं यह भी साबित हो गया कि पूर्व में यहां हिंदू परिवार रहते थे। जिन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया। लेकिन परिस्थितिवश मजबूरी में उन लोगों को यहां से पलायन करना पड़ा तदोपरांत प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट से मिले तथा मंदिर का डेढ़ सौ वर्ष पुराने अभिलेखों में जो इतिहास है उसके अनुसार मंदिर एवं मंदिर परिसर को कब्जा मुक्त करने के लिए और मंदिर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा।
अलीगढ़ को संभल नहीं बनने देंगे
प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अलीगढ़ को संभल नहीं बनने देंगे। अलीगढ़ में इस तरह के अन्य भी बहुत सारे मंदिर हैं जिन पर अवैध कब्जा किया जा चुका है और अखिल भारतीय करणी सेना की पूरी टीम ऐसे मंदिरों को चिन्हित कर रही है। प्रत्येक मंदिर को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। स्वाति पदाधिकारियों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदोरिया, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव, राजेंद्र मोहन शर्मा, उमेश कुमार सिंह, भास्कर अग्रवाल, जगमोहन मालवीय, दलबीर सिंह, अजय चौहान, वीपी सिंह, सुरेश गौड़, विवेक यादव, मनु ठाकुर, कपिल गौड़, शुभेन्द्र राजौरिया, भुवनेश राजोरिया, अर्जुन राजपूत, अमित राजपूत, हर्षित राज, आदित्य ठाकुर, सनी राजौरिया, नितिन ठाकुर, सूर्यांश खुराना, कान्हा गुप्ता, सोनू राजपूत, विवेक ठाकुर, शुभम राजपूत, हर्ष बालियान, प्रमोद गौर, संजीव सक्सेना , शरद कुशवाहा, कृष्णा लोधी सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित थे।