हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

Update:2017-06-09 19:41 IST

इलाहाबाद: सीआरपीएफ के एक जवान को हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ा देने का खत मिलने के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों व जवानों की तैनाती की गयी है। बिना चेकिंग कराये हाईकोर्ट परिसर में किसी को भी घुसने की अनुमति नहीं है। वादकारियों व वकीलों को प्रवेश के लिए बने प्रवेश द्वारों पर पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों का कड़ा पहरा लगा है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह वकील हो या मुवक्किल बिना वैध पास के कोर्ट परिसर मे नहीं घुस सकता।

ये भी देखें : स्ट्रीट वेंडरों को हटाने के मामले में कोर्ट ने प्रदेश सरकार व नगर निगम से मांगा जवाब

यही नहीं जजों को कोर्ट परिसर में जाने के लिए अलग गेट बने है, और उन गेटों पर भी पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मुश्तैदी से तैनात है। जजों की गाड़ियों को भी चेकिंग से गुजरना पड़ रहा है। जज की गाड़ी में कौन बैठा है, इसे देखने के लिए हाईकोर्ट के जानकार कर्मचारियों को गेट पर लगाया गया है, ताकि वे जज को पहचान सके और गाड़ी को अंदर आने की अनुमति मिल जाय। बृहस्पतिवार को देर शाम गेट नम्बर 3 पर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा खत सीआरपीएफ जवान को मिलने के बाद प्रशासन कल रात से ही परेशान है।

कौन हो सकता है, इसे जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने के अलावा इंटेलिजेंस व एलआईयू के अधिकारी जुटे रहे। आज कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे को खोजी कुत्ते लगाकर सुबह देर तक जाँच करायी गयी, ताकि किसी भी प्रकार की चूक सुरक्षा को लेकर न रह जाय। हाईकोर्ट के सीनियर जजों के साथ भी अफसरों की मीटिंग हुई, तथा सुरक्षा को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि सख्त निर्देश जारी हुए है।

Tags:    

Similar News