अंबेडकरनगर: बिड़हरघाट पुल पर बना गड्ढा, आवागमन बाधित
जिले में घाघरा नदी पर बने टाण्डा- कलवारी पुल में आये दिन सामने आ रही कमियों के बीच आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत बिडहर घाट में घाघरा नदी पर बना सेतु किनारे पर टूट गया और बड़ा गड्ढा बन गया। पुल के बीचो बीच बने इस गड्ढे के कारण आवागमन रोक दिया गया है।
अंबेडकर नगर: जिले में घाघरा नदी पर बने टाण्डा- कलवारी पुल में आये दिन सामने आ रही कमियों के बीच आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत बिडहर घाट में घाघरा नदी पर बना सेतु किनारे पर टूट गया और बड़ा गड्ढा बन गया। पुल के बीचो बीच बने इस गड्ढे के कारण आवागमन रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने 20 लोगों को कोरोना वारियर्स अवार्ड से किया सम्मानित, कहीं ये बातें
लगभग दो मीटर की परिधि का गड्ढा
शुक्रवार की रात्रि में अंबेडकरनगर व संतकबीर नगर जनपद को जोड़ने वाले सेतु बिड़हरघाट पर किनारे का हिस्सा टूटने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन रोक दिया है। केवल पैदल एवं दुपहिया वाहन को आने-जाने की अनुमति दी गई है। पुल पर लगभग दो मीटर की परिधि का गड्ढा बन गया है।
पुल से प्रतिदिन हजारों वाहनों का होता है आवागमन
इस पुल का उद्घाटन वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। तकरीबन 56 करोड़ की लागत से घाघरा नदी पर निर्मित पुल 900 मीटर लंबा है। विदित हो कि इस पुल से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। संतकबीर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर के राहगीर इसी पुल से आवागमन करते हैं। खबर प्रेषण तक पुल को ठीक करने का कार्य शुरू नहीं हो सका था, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन पर CM योगी का आदेश, 15 दिसंबर तक तैयारियां पूरी कर लें जिलाधिकारी
रिपोर्ट: मनीष मिश्रा