स्मृति के मंत्री पद की शपथ लेने पर अमेठी में जश्न, जानें क्या कहा लोगों ने
राहुल गांधी को हरा कर अमेठी से सांसद बनी स्मृति के मंत्री पद के शपथ लेने से अमेठी के लोगो मे बेपनाह खुशी है। लोगो को उम्मीद है कि अब अमेठी बदलेगी। आईए जानते हैं कि स्मृति ईरानी के मंत्री बनने के बाद अमेठी के लोगो की राय क्या है।
अमेठी. यहां से सांसद स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल मे मंत्रीपद की शपथ ली रही है। पिछली सरकार में वो मानव संसाधन और कपड़ा मंत्री रह चुकी हैं।
राहुल गांधी को हरा कर अमेठी से सांसद बनी स्मृति के मंत्री पद के शपथ लेने से अमेठी के लोगो मे बेपनाह खुशी है। लोगो को उम्मीद है कि अब अमेठी बदलेगी। आईए जानते हैं कि स्मृति ईरानी के मंत्री बनने के बाद अमेठी के लोगो की राय क्या है।
अमेठी निवासी आलोक रंजन ने कहा कि स्मृति ईरानी ने मंत्री पद की शपथ लेकर अमेठी को एक मुकाम दिया है। हम चाहते हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे पर स्मृति ईरानी अमेठी को आगे बढ़ाए। वीवीआइपी होने के बाद भी आज अमेठी बहुत पिछड़ी हुई है, जिसको वो आगे ले जायेगी।
ये भी पढ़ें— संस्थाएं जिन्होंने दिव्यांगों के लिए किया है कुछ ऐसा, तो बस 15 जुलाई की है मियाद
अमेठी के ही निवासी सतीश बरनवाल का कहना है कि राहुल गांधी यहां 15 साल सांसद रहे, 10 साल केंद्र मे उनकी सरकार रही लेकिन अमेठी मे विकास की जो बयार बहनी थी वो बह नही सकी। राजीव गांधी के समय के बड़े प्रोजेक्ट्स को ही कांग्रेस कैश कराती रही नई योजनाओं को अमेठी मे अमली जामा नही पहनाया जा सका। अब स्मृति ईरानी के पास अवसर है उनकी केंद्र मे सरकार है अगर वो चाहेगी तो अमेठी की क़िस्मत बदल सकती है।
अमेठी निवासी विवेक विक्रम सिंह का कहना है कि पांच साल राहुल गांधी न केवल अमेठी से कटकर रहे बल्कि यहां की मूलभूत सुविधाओं के बारे मे भी वो सोंच नही सके। पांच साल कांग्रेसी इसी मे काट गए के बीजेपी ने अमेठी से क्या छीना। जबकि स्मृति ईरानी ने यहां की बेसिक मुद्दों पर काम किया अब उन्हें पूरा पांच साल का मौका मिला है। वो अगर यहां की मूलभूत सुविधाओं की दुर्दशा मे सुधार ला सकी तो एक अच्छी सांसद मे उनकी गिनती होगी।
ये भी पढ़ें— निर्मला सीतारमण से जुडी कुछ अनकही बातें, जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे