Amethi News: खेल के मैदान को लेकर युवाओं ने मंत्री का किया घेराव

Amethi News: अमेठी तहसील के आसल परगना में खेल मैदान को लेकर सैकड़ों युवाओं ने बारिश में भीगते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।;

Published By :  Chitra Singh
Update:2021-06-24 21:51 IST

बारिश में प्रदर्शन करते युवा

Amethi News: प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने आसल परगना तहसील अमेठी के युवाओं (Youth) की मांगों को अनसुना कर दिया है। वहीं युवाओं ने खेल के मैदान को लेकर मंत्री की घेराबंदी की। युवाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर बारिश में भीग कर प्रर्दशन किया। साथ ही युवाओं ने मंत्री के रवैये को तानाशाही करार दिया और लोकतंत्र में इस तरह की रवैये को खतरनाक बताया।

विकासखंड भादर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर के पीछे श्री दूल्हाराय बाबा मैदान को खेल मैदान के रूप दर्ज कराने के लिए युवा कई दिनों से मांग कर रहे थे। वर्तमान मे मॉडल थाना रामगंज के रूप में दर्ज है।

आपको बता दें कि अमेठी तहसील के आसल परगना के ग़ाज़ीपुर ग्राम सभा में स्थित भूखंड संख्या -715 को खेल मैदान के लिए सैकड़ों युवाओं की बात सुनने से मंत्री मोहसिन रजा ने इंकार कर दिया। मंत्री के इनकार के बाद युवाओं ने बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन किया और मंत्री के सामने अपनी बात रख रहे थे लेकिन मंत्री ने युवाओं की बात को अनसुना कर दिया। वहीं पुलिस प्रशासन युवकों को मंत्री से मिलने नही दे रही है।

स्लोगन

युवा नीरज सिंह ने कहा कि हमने अपने क्षेत्रों से भाजपा को जितवाया और विधायक बनाया, लेकिन हम युवाओं के सपनों को रौंदा जा रहा है। कई वर्षों से लगातार शासन व प्रशासन से खेल मैदान के रूप में दर्ज़ कराने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक कोशिश अधूरी रही। इस दौरान युवाओं ने मांग की है कि हमें मॉडल थाना नहीं मॉडल मैदान चाहिए।

Tags:    

Similar News