Amethi News: अमेठी में भ्रष्टाचार में लिप्त दो पंचायत सचिव निलंबित
Amethi News: पंचायती राज विभाग के दो ग्राम सभाओं के पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर डीपीआरओ ने दोनो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।;
Amethi News: अमेठी में पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्यवाही हुई है। पंचायती राज विभाग के दो ग्राम सभाओं के पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर डीपीआरओ ने दोनो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। दोनों ही ग्राम सभाओं में भ्रष्टाचार को लेकर लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। डीपीआरओ ने कार्यवाही को लेकर पुष्टि की है।
निरीक्षण के दौरान थी मिली अनियमितताएं
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जामो ब्लॉक क्षेत्र की ऐधी ग्राम पंचायत का सीडीओ सान्या छाबड़ा ने बीते 29 जनवरी को निरीक्षण किया था। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन परिसर में तमाम अनियमितताओं के साथ ही विकास कार्यों से जुड़े मामलों में भी कई कमियां मिली थी। वहीं सामुदायिक भवन का बिना प्राक्कलन के निर्माण कराया जा रहा था।जबकि ओडीएफ के तहत गांव में बन रही नाली से जुड़े अभिलेख भी सीडीओ के मांगने पर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया।
सीडीओ की जांच आख्या पर कार्रवाई करते हुए डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन अवधि में पंचायती राज कार्यालय से संबद्ध किया गया है। पूरे मामले की जांच अपर जिला पंचायती राज अधिकारी रतन कुमार द्वारा कराई जा रही है।
इसी क्रम में बाजार शुक्ल क्षेत्र पंचायत की इक्काताजपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव के विरुद्ध भी कई शिकायतें मिली थी, उन पर प्रधान को गुमराह कर उनके डोंगल का अवैधानिक उपयोग करना, कार्यालय द्वारा निर्गत पत्रों का जवाब न देना, गो आश्रय स्थल की देखरेख न करना व अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप सही पाया गया था। जिस पर डीपीआरओ ने उन्हें निलंबित कर दिया है। मंजीत कुमार को भी पंचायती राज कार्यालय से संबद्ध करते हुए मामले की जांच एडीपीआरओ को दी गई है। डीपीआरओ श्रीकांत यादव ने बताया कि मनमानी करने वाले सचिवों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।