Amethi News: स्मृति ईरानी की अपील, लोकतंत्र के मंदिर में चढ़ाएं कमल रूपी पुष्प
Amethi News: स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस राम विरोधी है। कांग्रेस कहती है कि हम सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे।
Amethi News: यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में दोबारा कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कई जन सभाओं को संबोधित किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस राम विरोधी है। कांग्रेस कहती है कि हम सत्ता में आएंगे तो राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस वाले तो भगवान राम का प्रसाद भी ठुकरा देते हैं।
कमल पर वोट देने की अपील
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को एक जन सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में कमल का फूल चढ़ता है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मंदिर में पुष्प चढ़ाया जाता है हाथ नहीं चढ़ाया जाता। इसलिए आप लोग आने वाली 20 मई को कमल के फूल वाली बटन दबाकर बीजेपी के समर्थन में वोट कीजिए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी ने पिछली बार पूरे देश को संदेश दिया था इस बार भी आप लोग कमल के फूल को समर्थन दीजिए। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र के रामगढ़, परसावा, राजा फत्ते पुर, ओम नगर अल्ताफ नगर में जन सभाओं को संबोधित किया।
कांग्रेस पर बोला हमला
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आप उनके परिवार की चिंता न कीजिए, अपने परिवार की चिंता करते हुए कमल के फूल का बटन दबाइए। स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार का हवाला देते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार में आप लोगों को निशुल्क राशन, शौचालय, नल, आवास व अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आने वाले दिनों में भी आप लोगों को लाभ लेना है, तो देश में मोदी जी की सरकार जरूरी है। स्मृति ने कहा कि बताइए राम मंदिर का प्रसाद भी कोई ठुकराता है। यह कांग्रेस वाले राम मंदिर का प्रसाद लेने से मना कर दिए कांग्रेस कहती है कि यदि देश में उनकी सरकार बनेगी तो राम मंदिर निर्माण की फैसले को पलट देंगे।