Amethi News: भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहादत दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर

Amethi News: शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के 93वें शहादत दिवस संगठन महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शनिवार को रक्त दान शिविर आयोजित किया गया।

Update: 2024-03-23 12:13 GMT

अमेठी में लगया गया रक्तदान शिविर। (Pic: Newstrack)

Amethi News: एम डब्ल्यू ओ संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हमारे देश के शहीदों ने प्राणों की आहुति देकर सम्पूर्ण देश को एक दिशा दी। हमें भी देश सेवा के लिए कृत संकल्पित होना चाहिए। एक स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर कई लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि क्रान्तिकारी शहीदों की याद में समाज के सभी व्यक्तियों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह सुखदेव और राजगुरू के 93वें शहादत दिवस संगठन महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शनिवार आयोजित रक्त दान शिविर में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए ऑर्गनाइजेशन के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि रक्त दान से बढ़ कर कोई दान नहीं होता है। बिना भेद भाव के लोगों को रक्त दान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आवाहन किया।


25 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

आपको बता दें कि जिले के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में एम डब्ल्यू ओ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । हास्पिटल के चीफ आपरेशन्स आफीसर अवधेश शर्मा ने रिबन काट कर व भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। संजय गांधी हास्पिटल की तरफ से रक्त दाताओं को उपहार, प्रमाण-पत्र एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

शिविर में दर्जनों लोगों ने किया रक्त दान

शिविर में रक्तदान करने वालों में पुष्पा शर्मा, उपेन्द्र शुक्ल एडवोकेट, कैलाश शुक्ल एडवोकेट, सुधा शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, रंजीत कुमार शर्मा, प्रवीन कुमार शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, राम नेवल, बृजेश कुमार वर्मा, आशीष कुमार वर्मा, बजरंग राजू , दीपक कुमार, अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार, नवीन सिंह, विकास शर्मा, श्रीकांत शर्मा, रईस अहमद, योगेन्द्र शर्मा, सन्दीप शर्मा, अम्बिका प्रसाद, शिवम् शर्मा, संजीत शर्मा प्रधान, विशाल कुमार गुप्ता शामिल रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिव दयाल शर्मा, उदय राज शर्मा, विजय कुमार शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सूर्य नरायन शर्मा, अरविन्द शर्मा, पवन शर्मा, भोला प्रसाद वर्मा, चंद्रेश शर्मा निर्मल विश्वकर्मा, विनोद मौर्य, त्रिवेणी सिंह, सोनू शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News