Amethi Crime News: अमेठी में बरसीं ताबड़तोड़ गोलियां, पति-पत्नी और बच्चों की हत्या, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
Amethi News: अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।;
Amethi Crime News: अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। बदमाश वारदात को अंजाम को देकर मौके से फरार हो गए।मृतक परिवार किराए के मकान में रहता था। परिवार का मुखिया सरकारी स्कूल में शिक्षक था। घटना स्थल पर भारी तादात में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शिक्षक सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या
जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे के पास बृहस्पतिवार को किराए के मकान में रह रहे शिक्षक सहित चार लोगों की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से जब तक आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तबतक हमलावर फरार हो गए।
आस पास के लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां का मंजर देख दंग रह गए। शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चों की खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल चार लोगों को सिंह पुर सीएचसी लेकर गई जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
वहीं इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अमेठी में हुई घटना पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
वहीं इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि बीते 18 अगस्त को छेड़छाड़ को लेकर मृतक की पत्नी ने एससी/एसटी के तहत चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बदले की कार्रवाई में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस घटना में किसी प्रकार की लूट-पाट नहीं किया गया है।
मृतक महिला द्वारा दर्ज कराए गए FIR के अनुसार
छेड़छाड़ को लेकर मृतक महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके अनुसार- सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर रायबरेली महोदय, निवेदन है कि पार्थिनी पूनम भारती W/O सुनील कुमार निवासी ग्राम पो० सुदामा पुर थाना गदागंज रायबरेली की मूल निवासिनी है दिनांक 18/8/24 को सुमित्रा हास्पिटल में मैं अपने बच्चे की दवा कराने आयी वहीं पर चन्दन वर्मा S/O मायाराम मौर्या निवासी तेलिया कोट रायबरेली ने मेरे साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया मैने मना किया तो मुझे और मेरे पति को थप्पड़ो से मारा और जान से मारने की धमकी दिया।
गन्दी गन्दी जाति सूचक गालिया दी और कहा यदि रिपोर्ट करोगी तो जान से मार दूंगा। इसके पूर्व भी जान से मारने की धमकी दे चुका प्रार्थिनी के परिवार को जान माल का खतरा है। यदि भविष्य में मेरे या मेरे पति की कोई घटना या दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदार चन्दन वर्मा ही होगा।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थिनी की सूचना दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। महान कृपा होगी। प्रार्थिनी पूनम भारती (पूनम भारती) W/O सुनील कुमार पता उपरोक्त MOB 95802XXXXX घटनास्थल सुमित्रा हास्पिटल निकट बरगद चौराहा घटना समय 4.00 वजे शाम, घटना दिनांक 18/8/24, विपक्षी चन्दन वर्मा का मो0 नम्बर 97171XXXXX
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार का मुखिया सुनील कंपोजिट विद्यालय पंहौना में अध्यापक पद पर कार्यरत था। मृतक सुनील के अलावा उसकी पत्नी और 6 वर्षीय बेटी के साथ 2 वर्षीय बेटा को भी गोली भी मारने की खबर है। घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है।