Amethi News: संसदीय वित्त समिति के सदस्य बने सांसद किशोरीलाल शर्मा, इन सांसदों को भी मिली जगह

Amethi News: अमेठी लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुने गए किशोरी लाल शर्मा को संसदीय वित्त समिति में सदस्य बनाया गया है। बता दें कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को हराकर चुनाव जीता था।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-09-27 19:45 IST

Amethi News: केंद्र सरकार की ओर से गठित 24 संसदीय समितियों में एनडीए और विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं को जगह मिली है। अमेठी सांसद (Amethi Member of Parliament) किशोरी लाल शर्मा को वित्त समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति में उनके साथ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व डॉ. दिनेश शर्मा को भी सदस्य नामित किया गया है।

वित्त समिति के सदस्य बने अमेठी सांसद

अमेठी लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुने गए किशोरी लाल शर्मा को संसदीय वित्त समिति (Parliamentary Finance Committee) में सदस्य बनाया गया है। बता दें कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को हराकर चुनाव जीता था। इस संसदीय समिति में किशोरी लाल शर्मा के साथ कई अन्य कांग्रेस नेताओं को जगह मिली है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को भी इस समिति में सदस्य बनाया गया है।

बीजेडी सांसद को बनाया अध्यक्ष

सरकार ने संसदीय वित्त समिति में कुल 31 सदस्यों को नामित किया है। इसमें 21 सदस्य लोकसभा, जबकि 10 सदस्य राज्यसभा से हैं। ओडिशा के कटक से बीजू जनता दल के सांसद भार्त्रूहरि मेहताब को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस समिति में सरकार के सहयोगियों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

समिति में इन सांसदों को मिली जगह

संसदीय वित्त समिति में किशोरीलाल शर्मा के अलावा लोकसभा से अरुण भारती, पी.पी चौधरी, कृष्णा देवरयालु, गौरव गोगोई, के. गोपीनाथ, सुरेश कुमार कश्यप, हरेंद्र सिंह मलिक, राजेशभाई नरनभाई, थीरु अरुण नेहरु, एनके, प्रेमचंद्रन, सीएम. रमेश, संध्या राय, प्रो. सोगता रॉय, मिधुन रेड्डी, जयंत कुमार राय, के. सुधाकर, मनीष तिवारी, बालाशॉरी, वल्लभानेनी और प्रभाकर रेड्डी को शामिल किया गया है। वहीं समिति में राज्यसभा से पी. चिदंबरम, मिलिंद मुरली देवड़ा, अशोक कुमार मित्तल, येरम वेंकट सुभ्भा रेड्डी, एस. सेल्वागानबाथी, संजय सेठ, डॉ. दिनेश शर्मा, दर्शना सिंह, एम. थांबीदुराई, प्रमोद तिवारी को नामित किया गया है।

Tags:    

Similar News