Amethi News: स्मृति ने शक्ति पीठों का किया दर्शन, मांगा आशीर्वाद, स्टेशनों के नाम बदलने के लिए लिखा पत्र, कांग्रेस ने किया पलटवार

Amethi News: वहीं कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी को नाम बदलने के बजाय अमेठी के विकास के लिए पत्र लिखना चाहिए था।;

Update:2023-10-21 21:51 IST

Amethi News (Pic: Newstrack)

Amethi News: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में स्थित शक्ति पीठों का दर्शन कर जन कल्याण हेतु पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अमेठी के रेलवे स्टेशनों का नाम देवी देवताओं और महापुरषों के नाम रखने के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया है। वहीं कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी को नाम बदलने के बजाय अमेठी के विकास के लिए पत्र लिखना चाहिए था। स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आई हैं।

अमेठी वासियों के कल्याण के लिए मां से प्रार्थना किया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मां के चरणों में अमेठी के सभी सदस्यों के कल्याण एवं बेहतर स्वास्थ के लिए मां से प्रार्थना किया। कहा कि अमेठी के रेलवे स्टेशनों एवं एयर पोर्ट का नाम स्थानीय देवी देवताओं संतों एवं महापुरषों के नाम पर किए जाने के लिए रेल मंत्री और यूपी सरकार से आग्रह है की मेरे इस आग्रह को स्वीकार किया जाय। बता दें कि स्मृति ईरानी ने शनिवार को अहोरवन धाम, हिंगलाजन धाम, दुर्गन धाम शमशेरियन, दुर्गन धाम राघीपुर, देवीपाटन धाम और कालिकन धाम में दर्शन किया। उन्होंने अमेठी वासियों के कल्याण के लिए मां से प्रार्थना किया।

गृह मंत्री व रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा था

इसके पूर्व विगत नौ अक्टूबर को स्मृति ने जिले के सात रेलवे स्टेशन एवं एक एयरपोर्ट का नाम बदलने के लिए गृह मंत्री एवं संबंधित विभाग के मंत्रालय को पत्र लिखा था। जिसमे उन्होंने रेलवे स्टेशन मिश्रौली का नामकरण संग्रामपुर स्थित शक्तिपीठ मां कालिकन धाम के नाम पर करने के साथ ही जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, बनी को स्वामी परमहंस धाम, कासिमपुर हाल्ट को कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज को पीढ़ी के बाबा तापेश्वर धाम के नाम पर करने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ ही निहालगंढ को महाराजा बिजली पासी या विरांगना उदा देवी पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम सिंहपुर स्थित शक्ति पीठ मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुलतानी के नाम पर नामकरण करने के लिए गृह मंत्री व रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजा था।

बोर्ड में नाम लिखवाने से उनका सम्मान नहीं बढ़ेगा

रेलवे स्टेशन के अलावा फुरसतगंज में एयरपोर्ट का नाम भी बदलने के लिए केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे पत्र में स्मृति ने फुरसतगंज एयरपोर्ट का नाम गुरु गोरखनाथ या राना बेनी माधव के नाम पर करने के लिए कहा है। वहीं स्मृति ईरानी द्वारा लिखे गए पत्र पर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पलट वार करते हुए कहा कि अमेठी स्टेशनों का नाम बदलने के लिए जो आपने पत्र लिखा है जिससे लोगों के अंदर नाराजगी है। लोगों को एक मंत्री व सांसद के रूप में आपसे एक उम्मीद थी कि आप अमेठी के स्टेशनों का नाम बदलने के बजाय आप अमेठी के विकास के लिए पत्र लिखतीं। आपने जो देवी देवताओं का नाम बोर्ड में लिखवाने के लिए जो चिट्ठी लिखी है। उन देवी देवताओं की पूजा करते हैं। देवी देवता लोगों के दिलों में बसते हैं। बोर्ड में नाम लिखवाने से उनका सम्मान नहीं बढ़ेगा। यदि आपको चिट्ठी लिखना ही था तो अमेठी के समस्याओं के लिए पत्र लिखतीं।

Tags:    

Similar News