'अमिताभ, द स्ट्रगल कंटीन्यूज' का POSTER और PROMO हुआ रिलीज

Update:2016-01-25 13:59 IST

लखनऊ. निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर बन रही शॉर्ट फिल्म 'अमिताभ द स्ट्रगल कंटीन्यूज' का पहला पोस्टर और प्रोमो सोमवार को रिलीज कर दिया गया। शॉर्ट फिल्म का निर्माण डार्क लाइट फिल्मस की ओर से किया जा रहा है। ये 30 मिनट की फिल्म है, जिसमें अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर की ओर से खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्त के सामने की गई शिकायत के बाद की घटनाओं ,मुलायम सिंह की धमकी और उसके बाद से पति-पत्नी के साथ घट रही घटनाओं को सिनेमाई अंदाज में दिखाया जाएगा।

विवादों में रहे हैं अमिताभ

* अमिताभ ठाकुर का करियर हमेशा विवादों में रहा है।

* गोंडा का एसपी रहते हुए उन्होंने एक कथित अपराधी को हथियार का लाइसेंस जारी किया था।

* इसके लिए 2005 में उन्हें संस्पेंड कर किया गया था।

* अमिताभ 2006 में भी फिरोजाबाद में एसपी रहते हुये सस्पेंड हुए।

* अमिताभ ने 11 जुलाई, 2015 को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ धमकाने का आरोप लगाया था।

* उन्होंने हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

* अमिताभ के खिलाफ 12 जुलाई को एक महिला ने रेप का आरोप लगाया।

* एफआईआर उसी दिन गोमती नगर थाने में दर्ज की गई।

* राज्य सरकार ने 13 जुलाई, 2015 को अमिताभ को सस्पेंड कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News