हिन्दू युवा नेता पर हमलाः वीडियो वायरल, लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में जानकारी के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी जिला मंत्री सुधीर मिश्रा निजी कार्य से ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुना पार गए हुए थे।;

Update:2020-10-31 16:23 IST
हिन्दू युवा नेता पर हमलाः वीडियो वायरल, लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई (Photo by social media)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अराजक तत्वों ने सरेराह हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री को लाठी-डंडे से जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया पूर्व कैबिनेट मंत्री ऊंचाहार से सपा विधायक व सपा प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे की विधानसभा में हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हो गई पिटाई ।

ये भी पढ़ें:योजनाओं पर योगी का खुलासाः योजनाएं अपराधियों के लिए नहीं, ये काम सपा करती है

उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने उतर कर सुधीर मिश्रा को मारना शुरू कर दिया

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में जानकारी के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी जिला मंत्री सुधीर मिश्रा निजी कार्य से ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुना पार गए हुए थे। आरोप है कि सुधीर चौराहे की तरफ पैदल जा रहे थे तभी मारुति वैन में सवार कुछ लोगों ने उन को टक्कर मारी। जिसका उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने उतर कर सुधीर मिश्रा को मारना शुरू कर दिया। हमलावरों ने मारुति वैन में फावड़ा, हथौड़ी, बेलचा और डंडे लाठी रख रखे जिससे सुधांशु पर जमकर हमला बोला। मारपीट होता देख वहां के स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सुधीर मिश्रा की जान बचाई।

raebareli-matter (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:सी-प्लेन सेवा: PM मोदी ने दिखाई ड्रीम प्रोजेक्ट को हरी झंडी, पर्यटन के लिए वरदान

ऊंचाहार थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया

मामला संज्ञान में आने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री ने तत्काल कोतवाल ऊंचाहार को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत मौके पर पुलिस भेजी और सकुशल उन्हें चंगुल से बचाया। ऊंचाहार थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि एक वैन से कुछ लोग जा रहे थे उसी की टक्कर होने से मारपीट हो गई। जिसमें सत्यम, सोनू अग्रहरि दो लोगों के ऊपर मुकदमा लिखा जा रहा है। मगर जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उसमें महिला भी मारते नजर आ रही है।

नरेन्द्र सिंह, रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News