अमर प्रकरण से खफा आजम गए विदेश, कैबिनेट मीटिंग में नहीं होंगे शामिल

Update: 2016-05-31 02:01 GMT

लखनऊः अमर सिंह को सपा में वापस लाने और राज्य सभा का टिकट दिए जाने से नाराज आजम खान आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वह विदेश चले गए हैं। आजम के कैबिनेट मीटिंग में शामिल न होने से नगर विकास विभाग के प्रस्तावों पर फैसला नहीं हो सकेगा।

आजम करते रहे हैं अमर का विरोध

-अमर सिंह और आजम खान में पहले से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है।

-अमर की वजह से आजम खान एक बार सपा छोड़कर चले भी गए थे।

-अमर की सपा से विदाई के बाद आजम खान पार्टी में लौटे थे।

यह भी पढ़ें...अमर सिंह के सवाल पर बोले आजम खान- वो इस लायक भी नहीं कि कुछ कहा जाए

अमर सिंह को कह चुके हैं कूड़ा

-आजम खान ने एक बार अमर सिंह को कूड़ा तक बताया था।

-पिछले दिनों ही उन्होंने कहा था कि अमर सिंह के बारे में बात नहीं करना चाहते।

मुलायम पर भी आजम कस चुके हैं तंज

-आजम खान ने अमर को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम पर तंज भी कसा था।

-अमर को टिकट देने के बारे में पूछने पर मुलायम को पार्टी का मालिक कहा था।

-आजम ने कहा था, 'मालिक जो चाहें करें, हम उनके अधिकार पर कुछ नहीं कह सकते।'

Tags:    

Similar News