बेदम निकला योगी सरकार का एंटी रोमियो अभियान, अभी भी असुरक्षित महसूस करती हैं युवतियां

Update:2017-06-02 11:26 IST

आगरा: चाहे योगी सरकार कितना भी दावा करे, लेकिन घर से निकलने में ताजनगरी आगरा की लड़कियां व युवतियां अभी भी खुद को असहज महसूस करती हैं। स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों को आज भी आंखें झुकाकर दहशत में जाते हुए देखा जा सकता है। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सबसे पहले युवतियों और लड़कियों को विशेष सुरक्षा देने का वादा किया गया था।

इस वायदे के तहत सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया। इसके गठन के लगभग 2 माह बीतने के बाद NEWSTRACK.COM ने जब हालात की पड़ताल की, तो फिर वही पुरानी तस्वीर सामने आई। इस स्क्वायड ने आगरा में शोहदों को पकड़ना तो शुरू किया, तो कुछ दिन कड़ाई रही, लेकिन बाद में फिर सब पहले जैसा हो गया।

मोहब्बत की नगरी आगरा को मनचले शोहदे बदनाम कर रहे हैं। योगी सरकार ने मनचलों पर कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया। जिले में स्क्वायड ने कार्रवाई की, लेकिन अभी भी मनचलों की बड़ी फौजें शहर में है। आए दिन मनचले इस स्क्वाड के हत्थे चढ़ते हैं। लेकिन उसके बावजूद स्कूल कॉलेज के बाहर लड़कियों पर फब्तियां कसी जा रही हैं।

अभियान के बावजूद लगातार बढ़ती शिकायतों का कारण कहीं न कहीं कड़ी कार्रवाई न होकर सिर्फ काउंसलिंग कर इन शोहदों को छोड़ना भी हो सकता है। सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें, तो 25 मार्च के बाद से लेकर अब तक 17129 मनचले हाथ आ चुके हैं और एक मामले में तो एफआईआर तक दर्ज करनी पड़ी ।

अब तक हुई यह कार्रवाई

-25 मार्च को दस्ते का ताज नगरी में गठन हुआ था।

-तब से लेकर 31 मई तक जिले भर में 17129 शोहदों को पकड़ा गया।

-इनमें से 1869 को चेतावनी देकर छोड़ा गया और 18 शोहदों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

-एंटी रोमियो स्क्वायड ने थाना मलपुरा में युवती से छेड़खानी के मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया।

-बाद में पुलिस मुकदमे में लोगों को गिरफ्तार किया।

-जिले में एंटी रोमियो स्कवायड की चार टीम सक्रिय है जो स्कूल और कॉलेजों के पास खड़ी रहती है।

-इन में पुलिसकर्मी ज सादा कपड़ों में निगरानी करते हैं।

-किसी छात्रा से कोई गलत हरकत करता नजर आता है, तो उसे तत्काल दबोच लिया जाता है।

क्या कहना है अधिकारी का

वहीं इस सब के बावजूद एसपी सिटी एवं एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी कुमार अनुपम सिंह ने बताया की एंटी रोमियो स्क्वायड का उद्देश्य छेड़खानी करने वालों को काउंसलिंग के माध्यम से समझाना है। उसके बाद भी ना मानने पर विभाग कार्रवाई कर रहा है। अभी तक 17000 से अधिक लोगों को स्कवायड में पकड़ा है। इस में अधिकतर की काउंसलिंग कराई गई है। एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसके साथ 151 की कार्रवाई की गई है। स्कूलों के सामने छेड़खानी पर रोक लगी है।

एंटी रोमियो स्क्वायड का रिपोर्ट कार्ड

-एंटी रोमियो स्क्वायड ने 4872 स्थानों पर नजर रखी।

-स्कूल व कॉलेजों में चेकिंग की इस दौरान 17129 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया।

-जिनमें से 1889 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

-18 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई और एक मामले में FIR हुई।

Tags:    

Similar News