कुंभ: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने संगम में किया स्नान, सुरक्षा व्यवस्था पर जताया संतोष
कुंभ की भव्यता देखने के लिए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने यहां आकर संगम स्नान किया और अक्षयवट का दर्शन किया। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की।;
प्रयागराज: कुंभ की भव्यता देखने के लिए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने यहां आकर संगम स्नान किया और अक्षयवट का दर्शन किया। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को अखाड़ा परिषद के आमंत्रण पर कुंभ मेला पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी।
पवित्र त्रिवेणी की पूजा के बाद उन्होंने बड़े हनुमान के दर्शन किए थे। इससे पहले निरंजनी अखाड़े के शिविर में उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़ें...तस्वीरों में देखें मौनी अमावस्या पर कुंभ में आस्था का उमड़ा जन सैलाब