Hardoi News: उपसंभागीय परिवहन विभाग मना रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, लोगो को दुर्घटनाओं से बचाने के बताए गए उपाय
Hardoi News: संभागीय निरीक्षक प्राविधिक सुशील कुमार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर उप संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में पहुंचे लोगों को वाहन चलाने व वाहन चलाते समय बरते जाने वाली सावधानियां को लेकर जागरूक किया गया।;
Hardoi News: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जनपद में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में वाहन चालकों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही वाहन चलाते समय बरते जाने वाली सावधानियां के बारे में भी बताया जा रहा है। सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले कोहरे में वाहन चालकों को किन सावधानियां को अपनाते हुए वाहन चलाना है इसको लेकर उप संभागीय परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक सुशील कुमार ने वाहन चालकों को जागरूक किया। उत्तर प्रदेश उप संभागीय परिवहन विभाग के निर्देश पर जनपद में समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलता रहता है। इस अभियान में नुक्कड़ नाटक से लेकर चालान तक की कार्यवाही विभाग द्वारा की जाती है।
जाकरूकता को लेकर पंपलेट किए गए वितरण
संभागीय निरीक्षक प्राविधिक सुशील कुमार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर उप संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में पहुंचे लोगों को वाहन चलाने व वाहन चलाते समय बरते जाने वाली सावधानियां को लेकर जागरूक किया गया।सुशील कुमार ने कार्यालय पहुंचे लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चौपाइयां वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। सीट बेल्ट न लगाने और हेलमेट न लगाने से होने वाली समस्याओं को लेकर भी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों और संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंचे लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर पंपलेट लीफलेट एवं बुकलेट का भी वितरण किया गया।