देश की रक्षा के लिये सरहद पर तैनात है फौजी, घर पर बेटी-बीवी को दबंगों ने बेरहमी से पीटा
दबंगों ने रिया पर लात-घूंसे बरसाने और बांस से पिटाई करनी शुरू कर दी। रिया को बचाने के लिये मां और भाई बाहर निकले तो गुंडों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में मां और बाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुधांशु सक्सेना/आशुतोष त्रिपाठी
लखनऊ: "मैं हमेशा पापा से कहती थी कि पापा आप तो देश को दुश्मनों से बचाने के लिए सरहद पर चले जाते हो, ऐसे में हम पर कोई मुसीबत आयी तो हमें कौन बचाएगा। तो वो हमेशा कहते थे, पागल अपने घर में डर कैसा ? पापा का यह जवाब मुझे हमेशा चुप करा देता था"।
ये दर्द भरे शब्द हैं सरहद के एक सिपाही की बेटी रिया के (बदला नाम ) जिन्हें पड़ोसियों ने बेशर्मी और बेरहमी से उनके घर के दरवाजे पर ही लात घूसों से पीटा। परिवार पर इस कदर दहशत है कि उसे बयां करते करते रिया का गला भर आता है। लेकिन पुलिस मामले को मैनेज कराने में जुटी है।
दबंग का कहर
बीकानेर में तैनात लखनऊ निवासी अनिरूद्ध कुमार गुप्ता भारतीय सेना की 19 वीं आर्म्ड रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार चिनहट थाना क्षेत्र के छोटा भरवारा इलाके में रहता है। घर पर सूबेदार की पत्नी, बेटी रिया और छोटा बेटा रहता है।
रिया ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेश कुमार सिंह दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। जब रिया का घर बन रहा था तो उन्होंने गेट लगाने को लेकर काफी विवाद किया था। लेकिन फैसला रिया और उनके घर वालों के पक्ष में आया था। तभी से सुरेश सिंह उनके परिवार से रंजिश मानने लगे। सुरेश के गुंडों ने पिता की अनुपस्थिति में कई बार धमकी भी दी।
बरसाने लगे लात-घूंसे
रिया एमिटी यूनिवर्सिटी की बीटेक की स्टूडेंट हैं। रिया ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे सुरेश सिंह अपने बेटों, बहू और चार अन्य अज्ञात आपराधिक किस्म के लोगों के साथ घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे।
वे बार बार रिया के पिता को बाहर आने के लिये चीख रहे थे।
जैसे ही रिया ने कहा कि पापा घर पर नहीं हैं तो उन्होंने रिया पर लात-घूंसे बरसाने और बांस से पिटाई करनी शुरू कर दी।
रिया को बचाने के लिये मां और भाई बाहर निकले तो गुंडों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में मां और भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कहा- मैनेज कर लो
रिया ने बताया कि कि वे लोग चिनहट थाने में घटना की शिकायत लेकर गए थे।
पुलिस ने बड़ी आनाकानी के बाद शिकायत की तहरीर ली।
रिया का आरोप है कि पुलिस वाले मामले को मैनेज करने का दबाव बना रहे हैं।
पुलिस के इस रवैय्ये से रिया और उनके घर वाले दहशत में हैं।
कोई नहीं आया आगे
जो सिपाही सरहद पर दिन रात जाग कर देश के करोड़ों परिवारों की रक्षा करता है, उसके परिवार को बचाने के लिये कोई आगे नहीं बढ़ा।
बेटी चीख चीख कर मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन न पीटने वालों का दिल पसीजा, न देखने वालों का।
रिया का कहना है कि उन्हें हमदर्दी नहीं, इंसाफ चाहिये।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...