आलोक कुमार हटे अरविन्द कुमार को मिली ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी

योगी सरकार ने 5 और आईएएस अधिकारियों के तबादलेकर दिए। इनमें प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं।

Update:2019-11-08 21:10 IST

लखनऊ: पिछले एक सप्ताह से विपक्ष का दबाव झेल रही राज्य सरकार ने आखिरकार बिजली घोटाले मामले मे प्रमुख सचिव उर्जा आलोक कुमार को उनके पद से हटा दिया। इसके अलावा योगी सरकार ने 5 और आईएएस अधिकारियों के तबादलेकर दिए। इनमें प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें— स्वामी चिन्मयानन्द को पीड़िता के बयान की प्रति देने का निर्देश

आज देर शाम प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा आलोक कुमार का तबादला कर दिया गया। पर सरकार ने औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी। जिसे लेकर शासन में उन्हे फिर से एक बडे विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले एमडी पावर कारपोरेशन की प्रबन्ध निदेशक अपर्णा को भी जब उनके पद से हटाया गया तो उन्हे सचिव सिंचाई तथा पैक्ट का अध्यक्ष बनाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें—विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में राज्यपाल ने कही ये बड़ी बात

अन्य आईएएस अधिकारियों में राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिवऔद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह को परिवहन विभाग, एमपी अग्रवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास को विशेष कार्याधिकारी अयोध्या मंडल, प्रमुख सचिव परिवहन अरविन्द कुमार को ऊर्जा तथा सचिव भूसम्पदा अबरार अहमद को विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के पद पर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News