इलाहाबाद हाईकोर्ट- सहायक अध्यापक भर्ती मामला, सुनवाई 6 फरवरी को

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सचिव परीक्षा नियामक अथारिटी के अधिवक्ता को बेहतर जानकारी उपलब्ध कराने का समय देते हुए अगली सुनवाई की तिथि छह फरवरी नियत की है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने रवि प्रकाश श्रीवास्तव की याचिका पर दिया है।

Update: 2019-01-31 15:26 GMT

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सचिव परीक्षा नियामक अथारिटी के अधिवक्ता को बेहतर जानकारी उपलब्ध कराने का समय देते हुए अगली सुनवाई की तिथि छह फरवरी नियत की है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने रवि प्रकाश श्रीवास्तव की याचिका पर दिया है।

यह भी पढ़ें.....कुम्भ मेला स्नान घाटों पर फोटो, वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध का पालन न करने पर मेला प्रशासन से जानकारी तलब

भर्ती परिणाम घोषित किया गया किन्तु कोई प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की गयी। नियामक अथारिटी के अधिवक्ता का कहना था कि वह एन.सी.टी.ई. द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए परीक्षा करा रहे हैं। बने हुए नियमों पर उनका नियंत्रण नहीं है।

Tags:    

Similar News