‘अटल अस्थि कलश’: राजनाथ आज अस्थियां लेकर पहुंचे राजधानी, ये है डायवर्जन रूट प्लान
लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा प्रदेश के 16 अलग-अलग स्थानों पर स्थित नदियों में विसर्जित की जाएगी। राजधानी के झूलेलाल पार्क में गुरूवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के प्रमुख नदियों में ‘अटल अस्थि विसर्जन’ का ये है पूरा कार्यक्रम
प्रदेश अध्यक्ष डा महेंद्र नाथ पांडेय ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व वाजपेयी जी के परिजनों की उपस्थिति में अस्थि कलश प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: ‘अटल’श्रद्धांजलि:अस्थि कलश लेकर कल पहुंचेंगे गृह मंत्री, राजधानी के चौराहों से गुजरेगी यात्रा
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा का रूट प्लान
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर सुबह 11 बजे अटल जी की अस्थि कलश लेकर पहुंचेगें। जहाँ सबसे पहले सरोजनीनगर विधायक स्वाति सिंह अस्थि कलश को लखनऊ एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगी और उसकी अगुवाई करेंगी।
- सुबह 11.15 बजे: एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से अस्थि कलश स्वाति सिंह लेकर निकलेंगी।
- 11.30 बजे: अस्थि कलश लेकर स्वाति सिंह पुरानी चुंगी पहुंचेगी। इस बीच लोगों को दर्शन मिल सकेंगे।
बीजेपी कार्यालय पर अस्थि कलश दर्शनार्थियों के पार्किंग और डायवर्जन रूट
- महात्मा गांधी मार्ग और अशोक मार्ग से हजरतगंज चौराहा होकर बीजेपी कार्यालय स्थित अस्थि कलश के दर्शनार्थी अपना वाहन हजरतगंज स्थित मुलती लेवल पार्किंग में पार्क कर पैदल हजरतगंज चौराहे से बीजेपी कार्यालय आ-जा सकेंगे।
- इस मार्ग से आने वो लोग जो स्वयं गाड़ी चलाकर आएंगे, उनके वाहन हजरतगंज चौराहे से विपरीत दिशा मार्ग झलकारी बाई हॉस्पिटल के सामने से गाड़ी पार्क करेंगे और पैदल चलकर बीजेपी कार्यालयके मुख्य गेट से प्रवेश कर अस्थि कलह के दर्शन कर सकेंगे।
- सुल्तानपुर रोड कैंट क्षेत्र, चारबाग की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन रॉयल होटल चौराहा से सिसेंडी तिराहा तक सड़क के किनारे-किनारे दोनों तरफ अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
- अमीनाबाद और चौक से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन लालबाग चौराहे पर दयानिधान अंदर ग्राउंड पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल बीजेपी कार्यालय आ सकते हैं।
यातायात डायवर्जन रूट
- रॉयल होटल चौराहे से हजरतगंजचौराहे तक यातायात का जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में सिसेंडी तिराह होकर जाया जा सकता है।
- हजरतगंज चौराहे से रॉयल होटल की तरफ सिटी बस, स्कूली बस व बड़े और छोटे भार वाहन नहीं जा सकेंगे।
- नोवेल्टी (लालबाग) चौराहे से कैपिटल तिराहे तक सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। केवल दर्शनार्थी ही इस रूट पर पैदल जा सकते हैं। सामान्य यातायात को बाल्मीकि तिहारे से होकर जाना होगा।
- फ़ैजाबाद रोड से निशातगंज होकर हजरतगंज की ओर आने वाले बड़े व कामर्शियल वाहन बैकुंडधाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब से होकर जा सकेंगे।
- वीआईपी रोड/ लोहिया पथ पर बसों का आवागमन पप्रतिबंधित होगा। कैसरबाग बस अड्डे से बसों का कैंट रोड, बर्लिंगटन चौराहे, चारबाग, नेशनल कॉलेज रोड से जाना प्रतिबंधित है।