अतीक अहमद को नहीं रहा UP में न्याय का भरोसा, कहा- सभी मामलों की सुनवाई राज्य से बाहर हो

Update:2017-05-10 14:55 IST

इलाहाबाद: पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को अब यूपी में न्याय मिलने का भरोसा नहीं है। शियाट्स मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से जेल में बंद अतीक अहमद ने यहां जिला अदालत में अर्जी देकर कहा है कि वह अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों की सुनवाई यूपी से बाहर किसी अन्य राज्य में कराना चाहते हैं। अतीक अहमद ने कहा, कि इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट की शरण लेंगे।

ये भी पढ़ें ...अतीक अहमद के असलहों के लाइसेंस रद्द, शियाट्स हमले को लेकर जेल में हैं पूर्व सांसद

अतीक अहमद को निचली कोर्ट ने उनकी अन्य मामलो में जमानत निरस्त कराने की सरकार की अर्जी पर जवाब देना था। जवाब न देकर अतीक ने कोर्ट में एक और अर्जी देकर मांग की थी, कि उन्हें वकील नियुक्त करने का समय दिया जाए। जिला अदालत में दी गई अपनी अर्जी में अतीक अहमद ने यह भी कहा है कि वह अपने मुकदमे की सुनवाई किसी अन्य प्रदेश में ट्रांसफर कराना चाहते हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें ...अब बाहुबली अतीक अहमद की बदली गई जेल, 8 अन्य कैदियों का भी जेल ट्रांसफर

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

अतीक अहमद ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। जिला अदालत ने उनकी इस अर्जी पर जमानत निरस्त करने के मामले में अगली सुनवाई के लिए उन्हें समय देते हुए 18 मई की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें ...पूर्व सांसद अतीक अहमद ने नैनी से देवरिया जेल भेजे जाने पर HC में लगाई गुहार

देवरिया जेल में हैं बंद

दूसरी तरफ, शियाट्स मामले में जेल में बंद अन्य पांच आरोपियों की जमानत जिला जज एसके पचौरी ने ख़ारिज कर दी है। इनमें नीलू उर्फ़ मो. राशिद, गूढ़उ उर्फ़ मुस्लिम, नसीम अहमद, बालम उर्फ़ मोहमद अख्तर, मो जफ़र के नाम शामिल हैं। बता दें, कि अतीक अहमद इस समय देवरिया जेल में बंद हैं।

Tags:    

Similar News