सपा नेताओं ने बनाई रणनीति, ऐसे जीतेंगे UP विधानसभा चुनाव
जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को सेक्टर प्रभारियों की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पदाधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए रणनीति बनाई।
औरैया: जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को सेक्टर प्रभारियों की एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पदाधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए रणनीति बनाई।
जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पर मंगलवार को हुई सेक्टर प्रभारियों की बैठक मे मुख्य रुप से विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले में समाजवादी पार्टी की सरकार कैसे बने इस पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से औरैया विधानसभा के सभी सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे। साथ ही साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने का कार्य किया।
यादव ने विश्वास दिलाया की आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार का परचम उत्तर प्रदेश की गद्दी पर लहराएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार पूरी तरह से बेईमानी और झूठे वादे करने पर आमादा है। इसमें आम आदमी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, किसान की रखी हुई फसलें माटी के भाव में जा रही हैं। वहीं केंद्र सरकार द्वारा यह घोषणा लगातार की जाती रही है कि वह किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सभी सार्थक प्रयास कर रहे हैं। मगर अब किसान की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है।
यह भी पढ़ें...बालाकोट एयर स्ट्राइक से डर गया था मसूद, नहीं तो करता पुलवामा जैसा दूसरा अटैक
उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। जिला अध्यक्ष राजवीर यादव ने सभी पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जी जान से जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा जब हम जनता तक अपनी रीतियां व नीतियां पहुंच आएंगे तभी जनता भारतीय जनता पार्टी के फैलाए गए भ्रम से दूर हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें...प्राइवेट शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, प्रशासन से की ये मांगे
जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदोरिया ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार आम आदमी पर उत्पीड़न बढ़ रहा है यही नहीं राह चलते लोगों पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें...बिहार चुनाव: चुनावी तैयारियों में एनडीए आगे, नीतीश और नड्डा भी हुए सक्रिय
इस बैठक में मुख्य रूप से,जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, विधानसभा अध्यक्ष भोले सिंह गुर्जर , मीडिया प्रभारी अमित यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राठौर , प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग रामपाल यादव , धर्मेंद्र कुशवाहा , पूर्व ब्लाक प्रमुख गनेश सिंह सिंह , नगर अध्यक्ष औरैया अशोक गुप्ता , घनश्याम यादव, अखिलेश सक्सेना , अनुज यादव , भानु विश्वकर्मा , अजय तिवारी, शिवम सक्सेना व अन्य सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।