टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट हुई जारी, ये हैं इस जिले के 22 हिस्ट्रीशीटर
एसपी ने जुलाई माह में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को अयाना थाना क्षेत्र के एक 50 हजार के इनामी समेत 22 इनामी हिस्ट्रीशीटरों की सूची जारी की है।;
औरैया: प्रदेश में चाहे कितना बड़ा अपराधी हो या उसे कितने ही बड़े रसूखदार का संरक्षण प्राप्त हो लेकिन उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसको लेकर के प्रदेश में टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अपराधियों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई
शनिवार को जनपद के नए नोडल अधिकारी एवं आईजी विजय भूषण ने दिबियापुर थाने में बताया कि गवाहों के जागरूकता के अभाव में अपराधियों के प्रति गवाही नहीं हो पाती थी लेकिन अब गवाहों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा की टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है। उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिले में इनामी हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ एसपी सुनीति ने सघन मुहिम छेड़ दी है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान का सियासी बवंडर और तेज, ऑडियो क्लिप्स को लेकर बड़ा फैसला
जिसमें ईनामी व गैर इनामी हिस्ट्रीशीटरों की तलाश कर उन्हें जेल भेजने को पुलिस सक्रिय हो गई है। एसपी ने जुलाई माह में गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने को अयाना थाना क्षेत्र के एक 50 हजार के इनामी समेत 22 इनामी हिस्ट्रीशीटरों की सूची जारी की है। साथ ही सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश के तहत जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।
इनामी हिस्ट्रीशीटरों की सूची
अपराधी का नाम घोषित इनाम
1. छोटा उर्फ छिद्दा पुत्र अजब सिंह निवासी भासौन 50000
2. मिक्कड़ पुत्र राजेंद्र जाटव निवासी कुंगड भिवानी हरियाणा 25000
3. लालू पुत्र रामचरन यादव निवासी गांव मनुआपुर्वा, बेला 15000
4. आस मोहम्मद पुत्र जाकिर खां निवासी भरसेन, जिला कासगंज 10000
5. नीरज सोनी पुत्र रामबाबू निवासी गोविंद नगर औरैया 10000
6. सलाम कंजा पुत्र शाबुद्दीन निवासी दलेलनगर अजीतमल 10000
7. सरताज पुत्र कल्लू निवासी दलेलनगर अजीतमल 10000
8. अभिमन्यु पुत्र संजू त्रिपाठी निवासी जैतापुर, औरैया 10000
9. शिवम दोहरे पुत्र केदार दोहरे निवासी जैतापुर, औरैया 10000
10. अरविंद कठैरिया पुत्र रामपाल कठेरिया निवासी जैतापुर, औरैया 10000
11. योगेश कुमार राजपूत पुत्र बच्चनलाल निवासी कैथा थाना दिबियापुर 10000
ये भी पढ़ें- फोन टैपिंग मामला: गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से मांगी रिपोर्ट
12. मिथुन नागर पुत्र के्रश बाबू निवासी आमपुर, फफूंद 10000
13. हर्षित सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी वैसौली, अछल्दा 10000
14. शुभम दुबे पुत्र ताराचंद्र निवासी विधिचंद्र पढ़ीन दरवाजा औरैया 10000
15. राजेंद्र बाजपेई पुत्र रामकुमार निवासी गोविंद नगर, औरैया 10000
16. आलोक चतुर्वेदी पुत्र स्व.रामऔतार नि. चिरूहुली, औरैया 10000
17. डब्बू मिश्रा पुत्र राधाकृष्ण मिश्रा निवासी राहतपुर नरायनपुर औरैया 10000
18. इरफान पुत्र महबूब निवासी गांव जगदीशपुर, कानपुर देहात 10000
19. विनोद मिश्रा पुत्र केशवनाथ निवासी महोबिया टोला 2500
20. सुनील यादव पुत्र चंद्रपाल निवासी सैनपुर फफूंद 2500
21. मुनीम सिंह पुत्र छक्कीलाल निवासी गढ़े का पुर्वा दिबियापुर 2500
22. संदीप दुबे पुत्र प्रकाश दुबे निवासी शास्त्री नगर दिबियापुर 1500
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी