Auraiya News: फार्मेसी कौंसिल का सदस्य नामित होने के बाद औरेया पहुंचे डॉ श्याम नरेश दुबे, हुआ भव्य स्वागत

Auraiya News: उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल के सदस्य के रूप में नामित होने के बाद डॉ. श्याम नरेश दुबे का औरैया में जोरदार स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह डॉ. राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय में आयोजित किया गया, जहां उनके साथियों और मित्रों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-24 18:04 IST

Dr. Shyam Naresh Dubey (Photo: Newstrack)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल के सदस्य के रूप में नामित होने के बाद डॉ. श्याम नरेश दुबे का गृह नगर बिधूना, औरैया में जोरदार स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह डॉ. राम मनोहर लोहिया नेत्र चिकित्सालय में आयोजित किया गया, जहां उनके साथियों और मित्रों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर डॉ. दुबे ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि फार्मेसी छात्रों और फार्मासिस्टों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी और इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

डॉ. श्याम नरेश दुबे ने कहा कि वह अपने साथियों और मित्रों के स्नेह से अभिभूत हैं और हमेशा उनका आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस सम्मान के लिए वह उन सभी का धन्यवाद अदा करते हैं, जिन्होंने उन्हें इस पद के लिए चुना। इस समारोह में वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण सक्सेना ने डॉ. दुबे के समर्पण और सेवा की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. दुबे ने अपने पूरे जीवन में संगठन और समाज की सेवा की है और उनकी नियुक्ति का यह सम्मान केवल बिधूना के लिए नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि डॉ. दुबे की मेहनत और समाज के प्रति योगदान ही इस सम्मान का कारण है। समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. अवधेश प्रताप सिंह (चीफ फार्मेसिस्ट), डॉ. के बी शाक्य (सेवानिवृत्त चीफ फार्मेसिस्ट), डॉ. प्रवेश त्रिवेदी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डीपीए औरैया), डॉ. विवेक गुप्ता (पूर्व जिला मंत्री), डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी, विपिन अग्निहोत्री, रवि, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने डॉ. दुबे के योगदान और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें उनके नए कार्यक्षेत्र में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

बता दें, शासन ने उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में पांच नए सदस्य नामित किए हैं। फार्मेसी एक्ट की धारा-19 के खंड (ख) और धारा 25 की उपधारा (1) के तहत रमेश चंद्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, अनिल प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह और श्याम नरेश दुबे को काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया है।


Tags:    

Similar News