Auraiya Elections Seat Survey: औरैया जिला की रिपोर्ट
Auraiya Elections Seat Survey Details: औरैया जिला यादव, चमार, ब्राह्मण, राजपूत, मुस्लिम, लोधी, कुशवाहा एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।;
Auraiya Elections Seat Survey Details: औरैया जिला के अंतर्गत तीन विधानसभा - बिधूना, डिबियापुर और औरैया (सु.) आता हैं. औरैया जिला की दो विधानसभा- डिबियापुर और औरैया (सु.)- इटावा (सु.) लोकसभा के अंतर्गत आता हैं। औरैया जिला की बिधूना विधानसभा- कन्नौज लोकसभा के अंतर्गत आता है। औरैया जिला यादव, चमार, ब्राह्मण, राजपूत, मुस्लिम, लोधी, कुशवाहा एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।
202- बिधूना विधानसभा
भाजपा ने बिधूना विधानसभा में 1985 एवं 2017 में जीत दर्ज की थी। 2017 के चुनाव में बिधूना विधानसभा में भाजपा के विनय शाक्य ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सुब्रत पाठक ने बढ़त ली थी.
बिधूना विधानसभा का जातिगत विवरण
203 - डिबियापुर विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद पुरानी औरैया विधानसभा के हिस्से को लेकर आस्तित्व में आया थी। 2017 के चुनाव में डिबियापुर विधानसभा में भाजपा के लखन सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा डॉ. राम शंकर काठेरिया ने बढ़त ली थी.
डिबियापुर विधानसभा का जातिगत विवरण
204 - औरैया (सु.) विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई। 2017 के चुनाव में औरैया (सु.) विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रमेश चन्द्र ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. राम शंकर काठेरिया ने बढ़त ली थी।