Auraiya News: पुलिस ने चेन स्नेचर्स को किया गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

Auraiya News: औरैया में चेन स्नैचर्स के मामलों में कमी लाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के आदेश पर जनपद में लगातार पुलिस कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है।;

Update:2025-02-06 15:40 IST

auraiya news

Auraiya News: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ मिला है। पुलिस ने चेन स्नेचर्स को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से लोगों से छीना हुआ सामान बरामद किया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

औरैया में चेन स्नैचर्स के मामलों में कमी लाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के आदेश पर जनपद में लगातार पुलिस कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ बिधूना इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिसमें से एक नाबालिक है। बताते चलें कि बिधूना थाना पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जा रहा था तभी पुलिस को कमालपुर नहर के पास एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए जिनको रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगे वही पुलिस ने उनको घेराबंदी करते हुए उनको गिरफ्तार करने का काम किया।

पकड़े गए चोरों ने कबूला जुर्म

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस के द्वारा बिना नंबर की पल्सर बाइक, छीना गया मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा 315 बोर का बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि थाना शिवराजपुर के मक्का पुरवा से बाइक को चोरी किया गया था। इसी बाइक से रसूलाबाद इलाके में हम तीन लोगों ने कोचिंग से लौट रही छात्रा से मोबाइल को छीना था, वही 4 फरवरी को बिधूना में भर्थना रोड पर जा रहे एक युवक से ओप्पो मोबाइल को छीना था। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल की सलाखों तक उनको पहुंचाने का काम किया। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जनपद में चोरी सिग्नेचर लूट के मामलों में लगातार का मिलने की कोशिश की जा रही है। आगे भी हमारी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News