Auraiya News:: सपा ने की बैठक, गृह मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
Auraiya News: समाजवादी पार्टी के जिला सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का काम किया है। जनता 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम जरूर करेगी।
Auraiya News:औरैया में समाजवादी पार्टी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें पार्टी के पदाधिकारी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
सपा ने चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं को किया जागरूक
उत्तर प्रदेश में वैसे तो 2027 में विधानसभा के चुनाव होना है लेकिन समाजवादी पार्टी हर हाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतना चाहती है। जिसको लेकर औरैया में समय-समय पर समाजवादी पार्टी के द्वारा बैठक की जाती है और उसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जाते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को देखने को मिला जहां अयाना कस्बे में सपा के पदाधिकारी के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होने पहुंचे। जहां बताया गया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किस तरीके से उत्तर प्रदेश में विकास कार्य किए जाते थे। लेकिन आप प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई लगातार बढ़ रही है। जिसे जनता काफी परेशान है। आप सभी को जनता के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी के प्रति उनका जागरूक करने का काम करना होगा।
बाबा साहब का अपमान करने भले बोले मंत्रिमंडल
समाजवादी पार्टी के जिला सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का काम किया है। जनता 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम जरूर करेगी। आगे कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के साथ ही चलती है। बाबा साहब ने सभी को अपने-अपने अधिकार दिए हैं और ऐसे में अगर कोई उनके खिलाफ अमर्यादित बयान देगा तो समाजवादी पार्टियों को बर्दाश्त नहीं होगा। बाबा साहब की वजह से ही आज देश के गृहमंत्री अमित शाह कुर्सी पर बैठे हुए हैं। क्योंकि पहले राजा महाराजाओं के बाद उनके बेटे गद्दी को संभाला करते थे। लेकिन बाबा साहब ने संविधान बनाया और उसके बाद जनता के द्वारा चुने के बाद ही गद्दी मिलती है फिर चाहे अमीर हो या फिर गरीब।