Auraiya News: पेपर देने जा रही छात्रा को डंपर ने कुचला, हुई मौत

Auraiya News: एक छात्रा रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी, जैसे ही उसकी साइकिल दिबियापुर रोड पर पहुंची वैसे ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ने साइकिल में टक्कर मार दी।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-11 15:17 IST

सड़क हादसे में फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, जानलेवा बना हेलमेट न लगाना (social media)

 (photo: social media )

Auraiya News: औरैया में तेज रफ्तार डंपर ने एक छात्रा की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे । जहां पर उन्होंने छात्रा के शव को देखा तो रोना पीटना शुरू हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लिया।

ट्रक के नीचे आने से छात्रा की हुई मौत

औरैया जिले में परिवार के लोगों में उस समय मातम छा गया जब घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते चलें कि मामला सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत का हैं। यहां रहने वाली एक छात्रा रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी, जैसे ही उसकी साइकिल दिबियापुर रोड पर पहुंची वैसे ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिसके बाद छात्रा जमीन पर गिर गई, छात्रा के ऊपर दोनों डंपर के पहिए चढ़ गए। जिससे उसकी मौत हो गई।

कक्षा 6 के पेपर देने जा रही थी छात्रा

मामले को लेकर पता चला कि ग्राम सोथरा में रहने वाले सर्वेश कुमार की 13 साल की बेटी नव्या जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ती थी। वह सोमवार को हिंदी का पेपर देने के लिए घर से स्कूल के लिए निकली थी। तब अचानक से डंपर ने उसे कुचल दिया। इस घटना के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे । छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग नव्या को कानपुर के लिए लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भाग रहे डंपर चालक को मौके से पकड़ लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस में डंपर चालक को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ कानून कारवाई की।

Tags:    

Similar News