Auraiya News: टीबी जागरूकता को लेकर किया गया कार्यक्रम, बचने के बताये गए उपाय

Auraiya News: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा टीबी यानी की क्षय रोग को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-11-30 12:54 IST

टीबी जागरूकता को लेकर किया गया कार्यक्रम   (photo: social media )

Auraiya News: औरैया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें लोगों को टीबी जैसी बीमारी से बचने के आसान उपाय बताए गए और बताया गया कि समय इसका इलाज जरूर कराएं।

टीबी की बीमारी से ना डरे

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा टीबी यानी की क्षय रोग को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों को जागरुक करते हैं। इसी को लेकर औरैया में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को टीबी से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को अयाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जहां अधीक्षक डॉक्टर सुनील शर्मा ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया है कि अगर किसी को टीबी की बीमारी होती है तो आप इसे बिल्कुल ना करें। आपको समय रहते अपना इलाज करने की जरूरत है। अगर आपको ज्यादा दिन से खांसी हो रही है और आपकी खांसी बंद नहीं हो रही है तो ऐसे में आप समय रहते नजदीकी अस्पताल में पहुंचे जहां टीबी की जांच कराएं।

टीबी चैंपियन लोगों को करेंगे जागरूक

डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया है कि टीबी चैंपियन लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। ये वो लोग हैं जिन्होंने टीबी की बीमारी के दौरान सतर्कता बरती और नियमित रूप से दवाइयां का सेवन किया। यह लोग जगह पर जाकर लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि अगर आपको टीवी से जुड़ी बीमारी होती है तो आप बिल्कुल ना घबराए इसका इलाज संभव है बशर्ते आपको समय रहते अस्पताल में पहुंचकर अपनी जांच करानी होगी। लोगों से भी अपील की कि आप लोग आसपास क्षेत्र में लोगों को इसके लिए जागरूक करने का काम करें जिससे समय रहते लोगों को इलाज मिल सके और वह स्वस्थ हो सके।

Tags:    

Similar News