Auraiya: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस पर परिजनों ने लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
Auraiya: गांव में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया है जब एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया।;
Auraiya News: जिले के फफूंद थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लिया गया।
फांसी के फंदे पर लटक रहा था युवक का शव
औरैया के गांव में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया है जब एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलने की बात पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को फांसी की फंदे से नीचे उतारा गया। बताते चले कि मामला फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर का है। यहां पर रहने वाले सुशील सविता उर्फ कल्लू का 23 साल का बेटा कन्हैया का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 5ः00 बजे जब हम लोग खेत से गुजर रहे थे तभी एक युवक का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव दिखाई दिया। जब इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को ही तो भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई और उसके बाद पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में परिवार वाले लोग पुलिस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दिए। बताया गया कि मृतक कन्हैया की 17 साल की बहन 19 दिसंबर को अपने मां के पुत्र के साथ कहीं चली गई थी इस मामले में कन्हैया और उनके पिता थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। परिवार ने बताया कि पुलिस ने ₹10000 की मांग भी की लेकिन रुपए न होने की वजह से पुलिस वालों को रुपए नहीं दे सके। आरोप लगा कि पुलिस वालों ने 1 जनवरी को थाने से भगा दिया था। वही इस मामले के बाद मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे जहां पूरे मामले को गंभीरता से लिया परिजनों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जाएगी।