Auraiya News: खाद विभाग की टीम ने ढाबां और होटलों पर की छापेमारी

Auraiya News: जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश के बाद जनपद के अलग-अलग इलाकों में बने होटल और ढाबों का खाद्य विभाग की टीम पहुंच कर सामग्री को चेक करने का काम कर रही है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-21 13:57 IST

खाद विभाग की टीम ने ढाबां और होटलों पर की छापेमारी (न्यूजट्रैक)

Auriaya News: जनपद में खाद विभाग की टीम क्षेत्र में पढ़ने वाले होटल और ढाबों की छापेमारी करने के लिए पहुंच गई। यहां टीम के द्वारा लोगों को दिए जाने वाले खाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को चेक किया गया। वही ढाबा संचालकों को आदेश दिए गए नियमों का पालन करें।

डीएम के आदेश पर छापेमारी

औरैया में जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश के बाद जनपद के अलग-अलग इलाकों में बने होटल और ढाबों का खाद्य विभाग की टीम पहुंच कर सामग्री को चेक करने का काम कर रही है। जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि क्षेत्र में बने होटल और ढाबो पर पहुंचकर यह पता लगाया जाए कि उसमें किस तरीके की खाद्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों को मिलने वाली खाद्य सामग्री पूर्ण तरीके से सही है या फिर उसमें मिलावट की जा रही है। वहीं लोगों को मिलने वाला खाना पूरी तरीके से बिना मिलावट की होना चाहिए।

खाद्य विभाग की टीम ने भरे नमूने

जिलाधिकारी के आदेश के बाद सहायक आयुक्त खाद्य एडी पांडे, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय अपनी टीम के साथ हाईवे किनारे पढ़ने वाले ढाबों और होटल पर पहुंच गए। यहां उनके द्वारा बारी-बारी से खाद्य सामग्री को चेक करने का काम किया गया। खाद्य विभाग की टीम ने अनंतराम टोल प्लाजा के पास में मौजूद एक ढाबे का निरीक्षण किया और इस दौरान मिर्ची पाउडर के सैंपल को लिया, वहीं गुरदास होटल पर पनीर का नमूना सैंपल के तौर पर लिया गया, वही खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तेल और घी को चेक किया गया। इस दौरान ढाबा संचालको को होटल संचालको आदेश दिए गए की आप जो लोगों को खाना दे रहे हैं वह पूर्ण शुद्ध हो किसी भी तरीके की मिलावट न हो। अगर कोई खाद्य सामग्री में मिलावट करता है और लोगों को मिलावटी खाना खिला है तो उसके खिलाफ लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News