Auraiya: दुकान में चोरों ने की लाखों की चोरी, चोर उड़ा ले गए CCTV का डिवीआर

Auraiya: चोरी से जुड़ा मामला अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अस्पताल नहर रोड का है। यहां पर अजय प्रताप सिंह धुलाई केंद्र की दुकान खोले हुए हैं।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-12-18 18:39 IST

दुकान में चोरों ने की लाखों की चोरी (न्यूजट्रैक)

Auraiya News: जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो गए। यहां चोरों ने एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपए का सामान चोरी करके फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां जांच पड़ताल शुरू की।

दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी

औरैया में जैसे-जैसे कड़ाके की ठंड शुरू हो रही है वैसे-वैसे चोरों के हौसले बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां चोर पुलिस को पुलिस चुनौती दे रहे हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जा रहे हैं। चोरों के अंदर बिल्कुल ही पुलिस का खौफ़ दिखाई नहीं दे रहा है। चोरी से जुड़ा है मामला अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अस्पताल नहर रोड का है। यहां पर अजय प्रताप सिंह धुलाई केंद्र की दुकान खोले हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को देर शाम अपनी दुकान में ताला लगाकर चले गए थे। बुधवार को जब दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान में रखा सामान चोरी हो गया था।

दुकान से लाखों का सामान चोरी

दुकानदार अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। जहां चोरों ने पहले तो चोरी की घटना को अंजाम दिया फिर उसके बाद दुकान में लगा डिवीआर भी अपने साथ ले गए। चोरों ने दुकान के अंदर से 12600 नगद, धुलाई मोटर, टूल किट, चार बड़ी बैटरी, जनरेटर सेल्फ बैटरी समेत अन्य सामान को चोरी कर लिया। वही इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। अछल्दा पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक दुकान में चोरी से जुड़ा मामला सामने आया है। पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। वही चोरों को पकड़ने के लिए टीम को गठित कर दिया गया है जल्द ही चोरी का खुलासा होगा और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल में चोरी की घटना से आसपास की दुकानदार काफी दहशत में है उनको डर है कि कहीं उनकी दुकान में भी चोरी ना हो जाए।

Tags:    

Similar News