Amethi News: DM ने दिया पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से पैसों के रिकवरी का आदेश

Amethi News: ग्राम सभा के विकास कार्यों में आए दिन प्रधानों और पंचायत सचिवों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं। नया मामला अमेठी विकास खंड क्षेत्र के त्रिलोकपुर ग्राम सभा का है।

Published By :  Shweta
Update:2021-11-29 18:31 IST

अमेठी (फोटोः सोशल मीडिया)

Amethi News:  अमेठी (Amethi) में सरकारी पैसों खर्च में भ्रष्टाचार के खुलासे लगातार हो रहे हैं। त्रिलोकपुर ग्राम सभा (Trilokpur Gram Sabha) में भी सरकारी पैसों के हुए बंदर बांट मामले की जांच सही पाई गई है। जांच में 1,03,795 रुपए की वित्तीय अनियमितता मिली है। जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार (dm Arun Kumar) ने पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से पैसों के रिकवरी का आदेश दिया है।  नया मामला अमेठी विकास खंड क्षेत्र के त्रिलोकपुर ग्राम (TrilokPur Gram Sabha) सभा का है।

ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में 1,03,795 रुपए की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था। प्रकरण में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र की प्रारंभिक जांच जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक अभियंता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अमेठी की संयुक्त टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा जांच आख्या के अनुसार कराए गए कार्यों में रुपए 105845 के दुरुपयोग का मामला पाया गया। जिसमें तत्कालीन ग्राम प्रधान सुनीता यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उक्त नोटिस के क्रम में ग्राम प्रधान द्वारा अपना उत्तर प्रस्तुत किया गया था। परीक्षणोपरांत उत्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तत्कालीन ग्राम प्रधान सुनीता यादव के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित कर ग्राम पंचायत के निर्वाचित 3 सदस्यों की समिति गठित की गई तथा प्रकरण की अंतिम जांच अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि अमेठी से कराई गई थी। जांच आख्या के अनुसार पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से रिकवरी के आदेश दिए गए है।

दो दिन पूर्व भी हुई थी कार्यवाही।

दो दिन पूर्व ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi rashtriya gramin rojgar guarantee yojana) अंतर्गत विकासखंड जामो की ग्राम पंचायत परशुरामपुर, रामपुर नौरंगाबाद, गोरियाबाद, विकासखंड भेटुआ की ग्राम पंचायत उसका, शिवगढ़ जलालपुर, विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत सादीपुर, विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत पीढ़ी में कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराया गया। जिसमें विकासखंड जामो की ग्राम पंचायत रामपुर नौरंगाबाद में नाला खुदाई कार्य में रुपए 305832 का अधिक भुगतान किया गया, विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत सादीपुर में बिना कार्य कराए ही रुपये 100111 का भुगतान किया गया तथा विकासखंड भेटुआ की ग्राम पंचायत उसका में कराए गए कार्यों में रुपये 38076 की वित्तीय अनियमितता पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव (gram pradhan aur Panchayat sachiv) से उक्त धनराशि की वसूली हेतु नोटिस जारी की गई थी। पूरे मामले में जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के अनुसार कुल ₹103795 के दुरुपयोग का मामला सिद्ध पाया गया है।जिस पर जिला अधिकारी ने तत्कालीन ग्राम प्रधान सुनीता यादव से रुपए 51897.5 तथा तत्कालीन सचिव लक्ष्मीकांत पांडे से रुपए 51857.5 की वसूली किए जाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

   taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News