Hardoi Crime News: हरदोई में किसान की हत्या से मचा हड़कंप, खुलासे से पुलिस भी हैरान

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में किसान की हत्या से सनसनी फैल गई है।;

Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-25 15:52 IST

हत्या के बाद मौके पर पुलिस (फोटो: सोशल मीडिया)

Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में किसान की हत्या से सनसनी फैल गई है। यह कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम फत्तेपुर मजरा गाजू की है। 40 वर्षीय किसान की रविवार सुबह शौच के दौरान परिवार के ही लोगों ने बांके से हमला कर हत्या कर दी। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।

बता दें कि कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम फत्तेपुर मजरा गाजू के 40 वर्षीय किसान रामनाथ पुत्र रिक्खा गांव के बाहर रविवार की सुबह खुले में शौच गया था। इसी दौरान पहले से ही घात लगाये बैठे रोशन लाल ने अपने भाई के साथ बांके से प्रहार कर रामनाथ पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की चीख पुकार से हमलावर ग्राम बहदिन की तरफ भाग गये। बीच रास्ते में 100 मीटर की दूरी पर माइनर में बांका फेंक दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी हरियावां, बघौली थानाध्यक्ष सरोज कुमार गौतम व प्रभारी निरीक्षक कछौना हंसमती अपनी टीम उपनिरीक्षक जब्बार खां सहित मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की। परिजनों के मुताबिक, घटना के पीछे का कारण मृतक रामनाथ की पत्नी बताई जा रही है जो 4 वर्ष पहले आरोपी रोशन लाल के साथ चली गई थी। वह बाहर मजदूरी करता था। 3 बच्चे रामनाथ के पास रहते थे। मृतक की मां काफी वृद्ध है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इस घटना से गांव के लोग सहमे हुए हैं, तो वहीं प्रशासन द्वारा गांवों में खुले में शौच मुक्त की पोल खुल गई। आज भी गांवों में काफी परिवार शौचालय से वंचित हैं जिससे खुले में शौच जाने की परंपरा बरकरार है।


Tags:    

Similar News