Bhupesh Baghel On Dharna: भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका, धरने पर बैठे CM, प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bhupesh Baghel On Dharna: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ पहुंचे तो उन्हें अमौसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। लखनऊ प्रशासन के रवैया से नाराज भूपेश बघेल एयरपोर्ट परिसर में फर्श पर ही धरने पर बैठ गए।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-10-05 14:05 IST

Bhupesh Baghel On Dharna: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ पहुंचे तो उन्हें अमौसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। लखनऊ प्रशासन के रवैया से नाराज भूपेश बघेल एयरपोर्ट परिसर में फर्श पर ही धरने पर बैठ गए ।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश संगठन के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। खानदेश की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सीतापुर पीएससी गेस्ट हाउस में बंद है। कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भूपेश बघेल ने लखनऊ आने का ऐलान किया और अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार की दोपहर में पहुंच गए। भूपेश बघेल जब एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां मौजूद लखनऊ के पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कहा कि वह राजधानी लखनऊ में नहीं जा सकते हैं उन्हें वापस रायपुर जाना होगा।

पूरे मामले की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए हैं उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें देखा जा रहा है कि वह पुलिस अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि उन्हें किस आधार पर रोका जा रहा है। वह जब लखीमपुर ले जा रहे हैं यहां धारा 144 लगी है। वह तो लखनऊ तक आए हैं तो उन्हें रोकने का क्या औचित्य है? पुलिस अधिकारी इसका कोई जवाब नहीं दे पाते हैं लेकिन उन्हें आगे भी नहीं जाने देते। इससे नाराज होकर वह एयरपोर्ट परिसर के फर्श पर बैठ जाते हैं। खबर लिखे जाने तक भूपेश बघेल का धरना जारी है।  

योगी सरकार के लिए सिरदर्द बना लखीमपुर खीरी कांड

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर अब योगी सरकार के लिये कांग्रेस बहुत बड़ा सिरदर्द बनती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल लखनऊ पहुंचने पहले ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को लखनऊ प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि योगी सरकार उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोकने के मूड में है। इसी के मद्देनजर प्रशासन के कई आला अफसर भारी फोर्स के साथ लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयर पोर्ट पर इस समय मौजूद हैं।

इधर राजधानी के कांग्रेस कार्यालय पर नेता व कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारियों में लगे थे। लेकिन जब यह खबर कांग्रेसियो को लगी कि छत्तीसगढ़ के सीएम भपेश बघेल को लखनऊ प्रशासन ने एयरपोर्ट पर ही रोक रखा है। तो भारी संख्या में कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ता एयरपोर्ट के लिये निकल गए हैं। इस सन्दर्भ में कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया हम हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के सीएम को सरकार ने हवाई अड्डे पर ही रोकने की कोशिश जारी रखेंगे तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे। 

प्रियंका गांधी मुकदमा दर्ज

वहीं, सीतापुर में न्यायालय की फटकार से बचने के लिये स्थानीय जिला प्रशासन ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर धारा 151,107,116 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर न्यायलय में अपना पक्ष मजबूत कर लिया है। माना यह जा रहा है कि कुछ ही देर में स्थानीय प्रशासन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बडेरा को न्यायालय में पेश करेगा।सीतापुर में पीएसी के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू धरने पर बैठे हैं। सभी कोंग्रेसी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार से प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

स्मरण रहे कि आज लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। ये प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री लखनऊ में अमृत महोत्सव समेत कई सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री के साथ सीएम योगी भी साथ मे हैं। इसलिये लखनऊ प्रशासन का यह प्रयास है की आज लखनऊ में किसी भी तरह के तनाव की स्थिति न बनने दी जाए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News