Lucknow में टीकाकरण महाअभियान कल, इन केंद्रों पर बिना स्लॉट बुक किए लगेगी वैक्सीन

Lucknow News: शुक्रवार को राजधानी में कोविड़-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 83800 लोगों को वैक्सीन लगेगी।;

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Shweta
Update:2021-08-26 21:45 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Lucknow News:  शुक्रवार को राजधानी में कोविड़-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 83800 लोगों को वैक्सीन लगेगी। वहीं, 65 ऐसे डब्ल्यूपीसी केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर बिना स्लॉट बुक कराए भी टीकाकरण होगा। बता दें कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को टीकाकरण महाअभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर टीकाकरण महाअभियान की तैयारी की गई थी।

इन केंद्रों पर बिना स्लॉट बुक कराए लगेगी वैक्सीन

राजधानी में 65 ऐसे केंद्र बनाए गए हैं, जहां बिना स्लॉट बुक कराए वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें शहर के लगभग सभी गुरुद्वारों, हाईकोर्ट, एलडीए, सूचना निदेशालय, नगर निगम स्ट्रीट वेंडर बूथ, आरएसएस माधव भवन, कैंट बोर्ड जनरल हॉस्पिटल, आदिल नगर स्थित सोहन लोधी मार्केट, गोमतीनगर के न्यू बाल भारतीय स्कूल, नादान महल रोड स्थित सिद्धनाथ मंदिर, गढ़ी कनौरा के सेंट्रल पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, शिव सिटी, पेपर मिल कॉलोनी के योगा सेंटर, ठाकुरगंज के बाबा बालकदास, स्मृति उपवन के निकट अभिलास गेस्ट हाउस, उदयगंज के न्यू होम पब्लिक स्कूल, आलमबाग के चन्दर नगर गुरुद्वारा समेत अन्य स्थानों पर टीकाकरण होगा।

336 बूथ बनाए गए

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मेगा शिविर में लोग बिना स्लॉट लिए टीका लगवा सकते हैं। कुल 336 बूथ बनाए गए हैं। हर बूथ पर 250 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। एक दिन में 83800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इन अस्पतालों में स्लॉट बुक करके ही लगेगी वैक्सीन

लखनऊ में 11 जिला अस्पताल में टीका लगेगा, साथ ही 19 सीएचसी, 18 शहरी पीएचसी, रेलवे अस्तपाल में पहले की तरह स्लॉट बुक कर वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, राम सागर मिश्र, डफरिन, झलकारीबाई, महानगर भाऊराव देवरस, रानी लक्ष्मीबाई, टीबी संयुक्त चिकित्सालय में भी स्लॉट बुक करके ही वैक्सीन लगेगी।

Tags:    

Similar News