Lucknow: लखनऊ के 1090 चौराहे पर निकला अजगर, मचा हड़कंप
टीम के सदस्य स्नेक रेस्क्यूवर आदित्य तिवारी ने अपनी टीम की मदद से अजगर को पकड़ लिया, और उसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। आदित्य ने बताया की अजगर क़रीब 10 फ़ीट लम्बा है और ये बिल्कुल भी ज़हरीला नहीं होता।;
लखनऊ के 1090 चौराहे पर निकला अजगर (Photo- Newstrack)
लखनऊ : राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को वीमेन पॉवर लाइन कार्यालय के पास अजगर निकलने से हड़कंप मच गया, मौके पर मौजूद लोग ने जब अजगर को देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे। मौजूद लोगों ने अजगर निकलने की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को वहां से दूर किया और वन विभाग को फ़ोन किया थोड़ी ही देर बाद पर्यावरण सोसाइटी की टीम वहां पहुंच गयी।
टीम के सदस्य स्नेक रेस्क्यूवर आदित्य तिवारी ने अपनी टीम की मदद से अजगर को पकड़ लिया, और उसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया। आदित्य ने बताया की अजगर क़रीब 10 फ़ीट लम्बा है और ये बिल्कुल भी ज़हरीला नहीं होता।
अजगर देखने को जुटी भीड़
1090 के कार्यालय के पास शाम के समय लोगों की काफी भीड़ रहती है क्योंकि वहीं पास में चटोरी गली भी मौजूद है, जहाँ लोग शाम के समय सैर सपाटे के लिए आते हैं।
अजगर निकलने की सूचना जैसे ही लोगों को लगी,बड़ी संख्या में लोग अजगर को देखने के लिए पहुंचने लगे, हालाँकि पुलिस प्रशासन ने भीड़ को वहां से हटा दिया।