Lucknow News: डायरिया की चपेट में आए राजधानी के दस बच्चे, CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया- दो बच्चों की हुई मौत

राजधानी के हज़रतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक महिला समेत दस बच्चे भर्ती हुए हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-08-09 19:34 IST

अस्पताल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के हज़रतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक महिला समेत दस बच्चे भर्ती हुए हैं। जो कि डायरिया की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, शहर के ही बालू अड्डे इलाके में रहने वाले दो बच्चों की डायरिया की वजह से मौत हो गई है।

दस बच्चे हुए भर्ती

अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि रविवार को तीन बच्चे व सोमवार को सात बच्चे भर्ती हुए हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके नंदा ने कहा कि बालू अड्डे इलाके से हमारे यहां गैस्ट्रोइंटेलाइटिस के लूज मोशन के दस बच्चे आ चुके हैं। जिसमें रविवार को तीन बच्चे व सोमवार को सात बच्चे भर्ती हुए हैं। वहीं, एक 35 वर्षीय महिला भी बालू अड्डे इलाके से हमारे यहां इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हुई हैं।


तीन बच्चों की हालत गंभीर

एसके नंदा ने बताया कि सोमवार को भर्ती हुए सात में से तीन बच्चों की हालत गंभीर है। लेकिन, उनका इलाज किया जा रहा है। भर्ती हुए इन बच्चों की उम्र 4-12 वर्ष है।


खाने व पानी की वजह से हुई समस्या

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके नंदा ने बताया कि इन बच्चों को यह समस्या खाने व पानी की वजह से हुई है। वहीं उन्होंने अस्पताल में बच्चों की मौत को अफवाह करार दिया। एसके नंदा ने कहा कि अस्पताल में अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।


दो बच्चों की हुई मौत

अस्पताल में पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने स्थिति का जायजा लिया। भर्ती हुए बच्चों के परिजनों से बात की। इसके बाद उन्होंने बताया कि अस्पताल में किसी तरह की घटना नहीं हुई है। हमारी टीम द्वारा बताया गया कि कल रात को वहां (बालू अड्डे) दो बच्चों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि भर्ती हुए बच्चों का इलाज जारी है। डॉक्टरों द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है।



Tags:    

Similar News