KGMU Foundation Day: 18 दिसंबर को मनाया जाएगा 116वां स्थापना दिवस, इन 55 स्टूडेंट्स को दिया जाएगा मेडल व सम्मान
KGMU Foundation Day: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में 17-18 दिसंबर को मनाया जायेगा, इस मौके पर कार्यक्रम में 55 छात्रों को मेडल व अलग-अलग तरह के अवार्ड्स देकर सम्मानित किया जाएगा।;
Lucknow News: राजधानी का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) आगामी 17-18 दिसंबर को अपना दीक्षांत समारोह व स्थापना दिवस मनाने को तैयार है। केजीएमयू प्रशासन ने दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी जोर देना शुरू कर दिया है। 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह (Convocation Function) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी आमंत्रित किया गया है। जिसकी तैयारियां अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में चल रही है। वहीं, 18 दिसंबर को निर्धारित स्थापना दिवस (KGMU Foundation Day) का प्रोग्राम केजीएमयू परिसर में ही रखा जाएगा।
स्थापना दिवस पर इन छात्रों को दिया जाएगा मेडल:-
केजीएमयू परिसर में आयोजित होने वाले 116वें स्थापना दिवस (116th foundation day) कार्यक्रम में 55 छात्रों को मेडल व अलग-अलग तरह के अवार्ड्स देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें अनन्या त्रिपाठी, अविरल दुआ, आराध्य गर्ग, वाई. आशुतोष भारद्वाज, आयुष साहू, सोनल यादव, निकिता चौहान, रामजी बल्लभ, विदुषी वर्मा, मिश्क़त फ़ातिमा, अंजली सिंघल, गुनीत कौर, अनामिका गुप्ता, दीपक बंसल, प्रजीता कुलश्रेष्ठ, लिपिका अग्रवाल, महिमा केसरी, विक्रम पाल, सुमित सिंह , अपर्णा सिंह, कौशल किशोर सिंह, प्रिया गंगवार, अनुभव मुखर्जी, प्रद्योत कुमार आमत, नालमवद दुर्गेश्वरी बालाजी, शिवा गुप्ता, आयशा ख़ान, निशांत आर. सुभाष, आकांक्षा, पूर्वी गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता, देवांशी कटियार और गिरिजानंद मिश्रा का नाम शामिल है।
बीडीएस (BDS) के इन छात्रों को मिलेगा मेडल:-
स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए केजीएमयू परिसर में रंग-बिरंगी लाइट्स और पर्दे लगने लगे हैं। पुरानी धरोहरों को संजोए केजीएमयू परिसर बेहद खूबसूरत लग रहा है। बता दें कि, ये तैयारियां 116वें स्थापना दिवस के मद्देनजर चल रही हैं। इसमें बीडीएस के भी 21 छात्र-छात्राओं को मेडल व सम्मान दिया जाएगा।
इसमें आस्था, एंजिला फ़ातिमा, नेहा रानी, गुंजन मेहता, अस्मिता द्विवेदी, अभिनव कुमार, अनामिका वर्मा, धृतिका यादव, सपना गौतम, सारा खान, पल्लवी, फ्लोरेंस लालवाहपुई साइलो, ओकोमज़ुक, विशाल यादव, अनुष्का पांडेय, सारा फुरकान, मोनिका चौधरी, अनुषा अग्रवाल, रिषभ पांडेय, रचना गंगवार, इंद्रवती सिंह और योगेश कुमार बंसल का नाम है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021