Lucknow: विकास की राह ताक रहा आशियाना का ये इलाका, LDA उपाध्यक्ष को समस्याओं से कराया अवगत

राजधानी के आशियाना इलाके के सेक्टर जे में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-09-01 22:39 IST

लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड।(Social Media)

लखनऊ: राजधानी के आशियाना इलाके के सेक्टर जे में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को इन्हीं समस्याओं को लेकर आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी से गोमती नगर स्थित कार्यालय पर मुलाकात की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिसका एलडीए उपाध्यक्ष ने जल्द समाधान का आश्वसन दिया।

ये है समस्या?

बता दें आशियाना के सेक्टर जे कॉलोनी नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी है लेकिन यहां आज तक नगर निगम की ओर से कोई विकास का कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसके साथ ही कॉलोनी की मूलभूत सुविधाओं के साथ पार्कों, स्वास्थ्य केंद्र, डाकखाने सहित तमाम सरकारी जगहों की बहाली लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड को करना है, लेकिन यह कार्य भी अभी तक नहीं शुरू किया है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही साथ क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में जनसुविधाओं, शौचालय, पेयजल, वार्ड की साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक से न होने से यहां के निवासियों को गंदगी से दोचार होना पड़ता है। आने-जाने वाले राहगीरों को भी गंदगी से गुजरना होता है। अक्षय त्रिपाठी से इन लोगों ने कॉलोनी में हरियाली के लिए वृक्षारोपण कराने की गुजारिश की।

समस्या का हल करने का दिया भरोसा

इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष शंकर चटर्जी, महासचिव आरके भाटिया, वित्त सचिव दीप चन्द्र सोनी और सेक्टर जे सचिव, डीके श्रीवास्तव समेत तमाम निवासी एलडीए वीसी के मुलाकात की। एलडीए उपाध्यक्ष ने उनकी समस्याओं को सुना और जल्द ही इसका हल करने का भरोसा दिलाया है।

Tags:    

Similar News