UP Election 2022: तीसरे चरण में 38 फीसदी उम्मीदवार 5वीं और 12वीं पास, सपा उम्मीदवारों पर 52 फीसदी आपराधिक मामले घोषित
Lucknow News: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 239 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 357 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं।;
(डिजाइन फोटो- न्यूजट्रैक)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (Uttar Pradesh Election Watch Association for Democratic Reform) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के तीसरे चरण में 239 (38 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 357 (57%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं। वहीं, 13 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।
उम्मीदवारों की ओर से घोषित आपराधिक मामले दलवार इस प्रकार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 58 में से 30 (52 %) ,बीजेपी (BJP) के 55 में से 25 (46 %), बसपा (BSP) के 59 में से 23 (39 %), कांग्रेस (Congress) के 56 में से 20 (36 % ) और 49 में से 11 (22 % ) आप पार्टी (AAP Party) के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, गंभीर आपराधिक मामले दलवार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) 58 में से 21 (36 % ), बीजेपी (BJP) के 55 में से 20 (36 % ), बसपा (BSP) के 59 में से 18 (31 %), कांग्रेस (Congress) के 56 में से 10 (18 %) और 49 में से 11 (22%) आप पार्टी (AAP Party) के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है।
तीसरे चरण (third phase voting) में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर फर्रुखाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार लुईस खुर्शीद हैं जिनके ऊपर 17 मामले, दूसरे स्थान पर फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई जिनके ऊपर 12 मामले और तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के एटा विधानसभा क्षेत्र से जुगेन्द्र सिंह यादव जिनके ऊपर 11मामले दर्ज है।
11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार संबंधी मामले
एडीआर उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच (ADR Uttar Pradesh Election Watch) के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव (State Coordinator Santosh Srivastava) ने बताया कि 11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से सम्बन्धित मामले घोषित किए हैं। इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से सम्बन्धित मामला घोषित किया है। 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषित किए हैं।
627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का किया विष्लेषण
राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव (State Coordinator Santosh Srivastava) ने बताया कि उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (Uttar Pradesh Election Watch Association for Democratic Reform) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया है जो 59 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे है। वहीं, 4 उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विष्लेषण नहीं किया जा सका।
करोड़पति उम्मीदवार
राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव (State Coordinator Santosh Srivastava) ने बताया कि अगर हम करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करे तो 623 में से 245 (39 %) तीसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार है। हमारे चुनाव में धनबल की भूमिका इस बात से स्पष्ट होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते है। करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 52 (90 % ), बीजेपी के 55 में से 48 (87 %), बसपा के 59 में से 46 (78 %), कांग्रेस के 56 में से 29 (52 %) और 49 में से 18 (37 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 623 में से 135 (22 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है वहीं गंभीर आपराधिक मामले 103 (17 %) है।
सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान में समाजवादी पार्टी के जनपद झांसी से बबीना विधानसभा से उम्मीदवार यशपाल सिंह यादव है जिन्होंने अपनी संपत्ति 70 करोड़ बताई है, दूसरे स्थान पर किदवई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अजय कपूर है जिनकी संपत्ति 69 करोड़ हैं। वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस के आर्यानगर से प्रमोद कुमार है जिन्होंने अपनी संपत्ति 45 करोड़ बताई है।
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ रुपये है। वहीं, 248 (40 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 623 में से 135 (22 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, गंभीर आपराधिक मामले 103 (17 %) है। 241 (39%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 300 (48%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं। 81(13%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 1 उम्मीदवार ने अपनी आयु 83 वर्ष घोषित की हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 96 (15%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैंI
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।