Lucknow News: DM अभिषेक प्रकाश ने संभाला मोर्चा, शुक्रवार को 367 बूथों पर 89300 लोगों का होगा टीकाकरण
Lucknow News: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में कल वृहद स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।;
Lucknow News: शुक्रवार को लखनऊ में महा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए कुल 176 सेशन साइट्स पर व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। टीकाकरण के लिए 367 बूथों को तैयार कर लिया गया है। हर सेशन में औसतन 250 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। यह बातें गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने कही। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ज़िला प्रशासन लखनऊ पूरी तरह मुस्तैद है। अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 'कल शासन के लक्ष्य 70000 के सापेक्ष 89300 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।'
367 बूथों पर होगा टीकाकरण
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में कल वृहद स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद में आज कुल 176 केंद्र (सेशन साइट्स) जिनमें 12 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों बलरामपुर चिकित्सालय, डा. एसपीएम चिकित्सालय, लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, डॉ. आरएमएल चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय व 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 104 वर्क प्लेस सीबीसी सहित 07 अन्य स्थान सहित कुल 367 टीकाकरण बूथों का आयोजन किया गया।
बुजुर्गों के लिए की गई ख़ास व्यवस्था
जिलाधिकारी द्वारा कल होने वाले महा टीकाकरण अभियान के दृष्टिगत कड़े निर्देश दिए गए कि किसी को भी वैक्सिनेशन के सम्बंध में कोई भी असुविधा न होने पाए। साथ ही वृद्धजनों की सुविधा के लिए सभी केंद्रों पर वालेंटियर लगाए जाएं। साथ ही सभी केंद्रों पर व्हीलचेयर और वाकिंग स्टिक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था और खुले स्थानों पर टेंट आदि लगाकर शेड की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराया जाए। पोर्टेबल मशीनों द्वारा निरन्तर सेनेटाइज़ेशन किया जाए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन होते हुए वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव का सिर्फ एक ही हथियार है, वह है टीकाकरण।
कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनों वैक्सीन लगाई जाएंगी
अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इस अभियान में कोविशील्ड एवं को वैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक से लाभान्वित किया जाएगा। इस अभियान के लिए ऑनलाइन स्लाट बुकिंग के अतिरिक्त वर्क प्लेस सीबीसी भी बनायी गयीं है, जिसमें लाभार्थियों को अपनी आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस इत्यादि) लेकर को-विन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए उनका टीकाकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस महाभियान में शामिल होकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें।