Lucknow University: समाज कार्य विभाग ने शुरू किया 7 दिवसीय ओरिएंटेशन, पहले दिन स्टूडेंट्स को एड्स और साइबर सुरक्षा की मिली जानकारी

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में एमएसडब्ल्यू, मास्टर ऑफ़ पापुलेशन स्टडीज, मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ और मास्टर ऑफ़ सीसीजेए के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के साथ ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रारम्भ किया गया।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-01 22:46 IST

Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में समाज कार्य विभाग (Social Work Department) द्वारा सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार से शुरू हुआ। इसमें समाज कार्य विभाग (Social Work Department) के नये सत्र के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए चुने गए विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी। बता दें कि, विभाग द्वारा एमएसडब्ल्यू, मास्टर ऑफ़ पापुलेशन स्टडीज, मास्टर ऑफ़ पब्लिक हेल्थ और मास्टर ऑफ़ सीसीजेए के प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के साथ यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रारम्भ किया गया।

'एआरटी सेंटरों पर मुफ्त होता है एड्स का इलाज (AIDS treatment)'

विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) के मौके पर डॉ. संजीव कुमार जैन (नाको) ने बताया कि "एचआईवी अथवा एड्स का उपचार किसी भी एआरटी सेन्टर (ART Center) पर बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाना और नाको द्वारा एचआईवी एड्स से सम्बन्धित चलाई जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

'साइबर सुरक्षा (Cyber ​​security) आज के समय में ज़रूरी'

कंप्यूटर साइंस विभाग के संकाय सदस्य डॉ. एसपी कन्नौजिया द्वारा 'साइबर जागरूकता दिवस' (cyber awareness day) के बारे में बताया गया। यह दिसम्बर के प्रथम बुधवार को मनाया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार से साइबर से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से संचालित कर सकते हैं और साथ ही साथ किस प्रकार से साइबर सुरक्षा आज के समय में दिन प्रतिदिन महत्वपूर्ण होती जा रही है। साथ ही, डॉ. एसपी कनौजिया ने साइबर अपराध से बचाव के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया।

इस मौके पर समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो अनूप कुमार भारतीय, प्रो राजकुमार सिंह, प्रो डीके सिंह, प्रो गुरनाम सिंह, डा रूपेश कुमार, डा रजनीश कुमार यादव, डा ओमेन्द्र कुमार यादव, डा गरिमा सिंह, डा सन्ध्या यादव, डा मोहिनी गौतम और डा अवधेश नारायन सिंह मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News