Maywawati Today News: मायावती का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

Maywawati Today News: मायावती आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendera Modi) का नाम लिए बिना सीधा हमला बोला।

Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-07 13:51 IST

मायावती (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Maywawati Today News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमों मायावती (BSP supremo Mayawati) ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendera Modi) का नाम लिए बिना सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास एवं सबका विष्वास एक तरह से जुमला ही साबित हुआ है क्योंकि अब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया है। 

मायावती का ट्वीट

आज उन्होंने लगातार दो ट्विट (tweet) करके केन्द्र की भाजपा सरकार (BJP Government) को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) का सबका सबका विकास एवं सबका विष्वास आदि को लोग जुमला न मानकर कैसे विष्वास करें जब देष के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आंदोलित एवं आक्रोषित भी हैं।

 मायावती का सरकार पर हमला

उन्हेांने अपने दूसरे ट्विट में केन्द्र सरकार (Central Government) की नीतियों की जोरदार आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार कुछ राहत का तोहफा दिया है। उसी प्रकार दीवाली (Diwali) के बाद यदि तीनों विवादित कृषि काननों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देष के किसानों को भी दीवाली का तोहफा दे देती तो यह बेहतर होगा। 

मायावती ने जिन्ना मामले पर समाजवादी पार्टी पर आरोप

अभी कुछ दिनों पहले भी मायावती भाजपा पर हमला बोल चुकी हैं। जिसमें उन्होंने जिन्ना मामले पर उसे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर मिले हाोने का आरोप लगाया था। इसमें कहा गया था कि सपी चीफ ने ट्वीट कर कहा, श्सपा और भाजपा (BJP) की राजनीति एक-दूसरे के पोषक और पूरक रही है। इन दोनों पार्टियों की सोच जातिवादी तथा साम्प्रदायिक होने के कारण इनका आस्तित्व एक-दूसरे पर आधारित रहा है। इसी कारण सपा जब सत्ता में होती है तो भाजपा मजबूत होती है जबकि बीएसपी जब सत्ता में रहती है तो भाजपा कमजोर। 

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News