PM Narendra Modi Lucknow: प्रधानमंत्री मोदी ने अर्बन कांन्क्लेव प्रदर्शनी का अवलोकन किया, थोड़ी देर में करेंगे सम्बोधन

PM Narendra Modi Lucknow : प्रधानमंत्री मोदी ने न्यू अर्बन कान्क्लेव का उद्घाटन के दौरान यहां एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।;

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-05 11:25 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने अर्बन कांन्क्लेव प्रदर्शनी का अवलोकन किया (डिजाइन फोटो - न्यूजट्रैक)

PM Narendra Modi Lucknow :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज आाजादी के 75 वर्ष पूरे होने को लेकर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अर्न्तगत यहां न्यू अर्बन कान्क्लेव का उद्घाटन के दौरान यहां एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केन्द्रीय आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थें।

आज यहां लखनऊ के लामार्टिनियर कालेज मैदान में उतरने के बाद सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे जहां पर उन्होंने विकास से सम्बन्धित एक प्रदर्शनी  को देखा। इस दौरान वहां उन्होंने हर एक चित्र को बडे गौर से देखा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विचार विमर्श भी किया।

उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 'न्यू अरबन इण्डिया' थीम पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल पर सेन्ट्रल पवेलियन एवं स्टेट पवेलियन के अन्तर्गत नगरीय विकास परियोजनाओं एवं कार्यक्रमो तथा स्मार्ट सिटी मिशन को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गये हैं। इन स्टालों के माध्यम से लोगो को स्मार्ट सिटी की आधुनिक सुविधाओं के साथ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे शहरो के विकास कार्यो के बारे में जानकारी मिलेगी ।


उत्तर  प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन, न्यू अरबन इण्डिया, वोकल फॉर लोकल, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), फेवो रोबोटिक्स, कूफर कंस्ट्रक्शन, एन सी एल उद्योग, स्थानीय निकाय निदेशालय-राजस्थान व उड़ीसा, क्षेत्रीय परिवहन, प्लास्टिक यूज से बनने वाली सड़कें, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट उत्तर प्रदेश, वन सिटी वन आपरेटर, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना से संबंधित तैयार किये जा रहे स्टालों का सजाया गया है।

अपर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश रजनीश दुबे ने बताया कि 75 उत्कृष्ट हाउसिंग तकनीकों को प्रदर्शित करने वाले स्टाल हैं। स्पोर्टस माडल का निरीक्षण करते समय उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय, ओलम्पिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित स्पोर्टस काम्पलेक्स गोरखपुर जनपद स्थित रामगढ़ताल झील में तैयार किया जा रहा है, जो कि अपनी तरह का देश का पहला स्पोर्टस काम्पलेक्स होगा । इसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्टस प्रतियोगिताए आयोजित की जायगी । उन्होने फेवो रोबोटिंग स्टाल का निरीक्षण करते समय बताया कि इस तकनीक की मदद से निर्माण कार्यो को करने में आसानी होगी तथा लेबर कॉस्ट में भी कमी आयेगी । किसी कार्य को जहाँ आठ मिस्त्री और बारह मजदूर मिल कर सात दिन में पूरा करते है । वही इस रोबोट के मदद से वही कार्य एक मिस्त्री और चार मजदूर मिलकर एक दिन में पूरा कर लेगे । यह रोबोर्ट ईंट, सीमेंट और मेटेरियल को पहुंचाता है ।

Tags:    

Similar News