कासगंज पर गरम हुई UP की सियासत, पीड़ित परिवार से मिलेंगी प्रियंका गांधी, इंस्पेक्टर सहित 5 सस्पेंड

कांग्रेस पार्टी (Congress party) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने गुरुवार (11 नवंबर 2021) को अपने लखनऊ दौरे को रद्द कर दिया। प्रियंका गांधी अब कासगंज (Kasganj) जाएंगी।

Published By :  aman
Update:2021-11-11 10:26 IST

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। चुनावी माहौल के बीच अब सियासतदान इस मुद्दे को उठाकर योगी सरकार को घेरने में लग गए हैं। ऐसे मामलों में प्रियंका गांधी हमेशा लीड में रहती हैं, आज वह एक बार फिर अपना लखनऊ दौरा स्थगित कर कासगंज जा रही हैं। यहां प्रियंका मृतक अल्ताफ के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट करेंगी और योगी सरकार को घेरेंगी। कासगंज जाने से पहले प्रियंका ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा 'कासगंज में अल्ताफ, आगरा में अरुण वाल्मीकि, सुल्तानपुर में राजेश कोरी की पुलिस कस्टडी में मौत जैसी घटनाओं से साफ है कि रक्षक भक्षक बन चुके हैं। उप्र पुलिस हिरासत में मौत के मामले में देश में सबसे ऊपर है। भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।

कासगंज का क्या है पूरा मामला?

बता दें कासगंज में एक लड़की के लापता होने के आरोप में 22 वर्षीय अल्ताफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और उसे लॉकअप में रखा था। पुलिस के मुताबिक अल्ताफ लॉकअप के बाथरूम में अपनी जैकेट की डोरी निकाल कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है। अल्ताफ के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी है। विपक्ष अब योगी सरकार को घेरने में लग गया है।

टाइल मिस्त्री का काम करता था युवक

बताया जा रहा है कि मृतक अल्ताफ टाइल मिस्त्री था और वह एक परिवार में टाइल का काम कर रहा था। उसी परिवार की एक युवती गायब हो गई। युवती के परिजनों का आरोप था कि अल्ताफ उसकी बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने इसी मामले में सोमवार को उसे पूछताछ के लिए ले आई थी। पुलिस के मुताबिक लॉकअप में बने बाथरूम के अंदर अपनी जैकेट की डोरी से बाथरूम के अंदर फांसी लगा लिया। जिससे उसकी जान चली गई।

कासगंज के एसपी का बयानam

कासंगज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह हैगिंग यानी लटकना बताया गया है। युवक ने अपनी जैकेट में लगी डोरी से थाने के बाथरूम में गला घोंटकर आत्महत्या की है।' फिलहाल एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को इस पूरे मामले में निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।

Tags:    

Similar News