Lucknow Crime: पत्नी के दोस्त से परेशान पति ने खुद पर गोली चलवा कर रची दोस्त को फंसाने की साजिश, साथियों समेत गिरफ्तार
Lucknow Crime: मड़ियांव थानाक्षेत्र के हरी ओम नगर निवासी अरुण कुमार मौर्य पुत्र लक्ष्मी नारायण मौर्य की कोर्ट मैरिज 11 साल पहले ग्राम बाज़पुर गेगौरा थाना महिगवा जनपद लखनऊ से हुई थी।;
Lucknow Crime: राजधानी के महिगंवा थाने से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अपनी पत्नी के दोस्त से परेशान होकर पति ने खुद पर गोली चलवा ली और आरोप दोस्त पर लगा दिया। पति ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पत्नी उसके दोस्त से संपर्क में थी और अपने पति के खिलाफ शादी के 11 साल बाद दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इसकी पैरवी भी पत्नी का दोस्त कर रहा था। इसी पेशबंदी में पति ने पूरी साजिश रची। गुरुवार को मामले का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी पति व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह थी घटना
एडीसीपी नार्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मड़ियांव थानाक्षेत्र के हरी ओम नगर निवासी अरुण कुमार मौर्य पुत्र लक्ष्मी नारायण मौर्य की कोर्ट मैरिज 11 साल पहले ग्राम बाज़पुर गेगौरा थाना महिगवा जनपद लखनऊ से हुई थी। शादी के करीब सात साल बाद दोनों की एक बेटी हुई। इस बीच पत्नी के दूर के रिश्तेदार की दखलंदाजी के चलते पति-पत्नी में लड़ाई झगड़ा होने लगा। इसके बाद अरूण की पत्नी ने इटौंजा थाने में अपने पति के खिलाफ एक एप्लिकेशन दे दिया। हालाँकि, दोनों ने आपस में सुलह कर ली और फिर साथ रहने लगे। करीब 15 दिन बाद दोबारा दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद अरूण की पत्नी छत से नीचे कूद गयी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आयी और इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वह थाना महिगवां के ग्राम बाजपुर गंगौरा स्थित अपने मायके चली आई।
ठीक होने के बाद किया दहेज़ प्रताड़ना का केस
पुलिस ने बताया कि करीब चार महीने बाद जब वह ठीक हुई तो उसने पति के साथ रहने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर अरुण ने कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया। वहीँ, अरुण की पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति के खिलाफ डीपी एक्ट में मुकदमा कर दिया। इसकी पैरवी भी पत्नी का दोस्त कर रहा था। पेशबंदी में किए गए इस मुकदमे से बचने के लिये अरुण अपने साथी अरविद सिंह पुत्र प्रेम सिंह, अनुज मौर्य पुत्र स्व0 अशर्फी लाल मौर्य, नीलेश मौर्य पुत्र लक्ष्मी नारायण मौर्या के साथ मिलकर पत्नी के दोस्त को फंसाने मकसद से अनुज मौर्या के बाराबंकी जनपद के कुर्सी थानाक्षेत्र स्थित ग्राम पिलेहटी में पूरी घटना प्लान की। इसी के बाद लखनऊ में विघनहर्ता हास्पिटल से 80 मीटर आगे कुम्हरावा बीकेटी मार्ग पर सड़क के बाईं तरफ बाजपुर गंगौरा मोड़ के पास घटना को अंजाम दिया गया। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पति समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल असलहों समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।