Schools Reopen: लखनऊ में आज 6 से 8 तक के स्कूल खुले, ड्रम्स बजाकर छात्रों का किया स्वागत
Schools Reopen: लखनऊ में आज फिर से स्कूल की घंटियों की आवाज सुनने को मिला है। करीब डेढ़ साल बाद छात्र पढ़ाई करने के लिए अपने-अपने स्कूल पहुंचे।;
Schools Reopen: राजधानी लखनऊ में आज से कक्षा 6 से 8 तक (Class 6th to 8th) के स्कूल खुल गए है। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने ड्रम्स बजाकर आए हुए छात्रों (Students) का स्वागत किया। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का विशेष ध्यान रखा गया।